ETV Bharat / state

Bihar Caste Census: 'हम कमार नहीं लोहार हैं..', जातीय जनगणना में स्वतंत्र कोड देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : May 3, 2023, 2:02 PM IST

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में कई समुदाय का जुलूस प्रदर्शन (Protest of Different Communities) निकाला गया है. यह प्रदर्शन हाल ही में जारी किए जाति कोड को लेकर किया गया है. जिसमें लोहार जाति के लोग स्वतंत्र जाति कोड देने की मांग कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में कई समुदाय का जुलूस प्रदर्शन
मसौढ़ी में कई समुदाय का जुलूस प्रदर्शन

मसौढ़ी में कई समुदाय का जुलूस प्रदर्शन

मसौढ़ी: बिहार में जाति गणना के दौरान कई जगहों पर कई समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोहार समाज (Blacksmith Community in Masaurhi) के लोग आज सड़क पर उतर कर जुलूस की शक्ल में विरोध जताते नजर आ रहे हैं. दरअसल लोहार समाज के लोगों को कमार उप जाति में जोड़ दिया गया है. जिसको लेकर लोग विरोध जता रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि सभी लोहार जाति को एक स्वतंत्र कोड दिया जाए.

पढ़ें-Caste Census In Bihar : भाकपा माले की डिमांड- 'गणना में न लगे शिक्षकों की ड्यूटी, वैकल्पिक व्यवस्था करें नीतीश'

स्वतंत्र जाति कोड की मांग: लोहार जाति को स्वतंत्र कोड देने की मांग को लेकर लगातार मसौढ़ी में आंदोलन हो रहा है. ऐसे में आज सभी लोहार जाति से जुड़े हजारों की संख्या में लोग कर्पूरी चौक से मेन रोड, थाना रोड, स्टेशन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध जताते हुए सरकार से मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम सभी लोहार जाति के लोगों को कमार जाति में जोड़ दिया गया है. कमार जाति पश्चिम बंगाल की उपजाति है ऐसे में हम सबको कमार नहीं लोहार समझकर स्वतंत्र कोड दिया जाए नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.

इसलिए किया जा रहा है विरोध: मसौढ़ी अनुमंडल लोहार समाज की अध्यक्ष सरोज भारती ने कहा है कि सरकार हम सभी को कमार उप जाति में जोड़ रही है ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में कई तरह के प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होगी. ऐसे में सरकार से गुजारिश है कि जाति आधारित गणना में हम सभी को स्वतंत्र कोड दिया जाए. हम लोहार समाज को उपेक्षित नहीं किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा और आने वाले दिनों में चुनाव भी प्रभावित होगा.

"सरकार हम सभी को कमार उप जाति में जोड़ रही है ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में कई तरह के प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होगी. ऐसे में सरकार से गुजारिश है कि जाति आधारित गणना में हम सभी को स्वतंत्र कोड दिया जाए."-सरोज भारती, अध्यक्ष, लोहार समाज अनुमंडल कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.