ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2020 : LJP की तीसरी सूची जारी, 41 उम्मीदवारों की घोषणा

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 9:14 PM IST

लोजपा 21 अक्टूबर को अपना 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट को जारी करेगी. इसके बाद चिराग पासवान चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे.

bihar elections 2020
bihar elections 2020

नयी दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. यह आखिरी सूची है. तीसरी सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले लोजपा दो सूची जारी कर चुकी है. तीनों सूची में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया.

कार्यकर्ताओं पर चिराग ने जताया विश्वास
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने बनिया, सवर्ण और दलित के साथ महिलाओं को भी तीनों लिस्ट में टिकट दिया है. मुसलमान व यादव को भी टिकट दिया गया है. टिकट देते समय पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं पर भी चिराग ने विश्वास जताया है.

bihar elections 2020
LJP की तीसरी सूची
bihar elections 2020
उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी के साथ लोजपा की फ्रेंडली फाइट
बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव लोजपा बिहार एनडीए से अलग होकर लड़ रही है. 136 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है. जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दी है. कुछ सीटों पर बीजेपी के साथ फ्रेंडली फाइट है.

विजन डॉक्यूमेंट को जारी करेगी लोजपा
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट लोजपा का चुनावी मुद्दा है. 21 अक्टूबर को लोजपा अपने विजन डॉक्यूमेंट को जारी करेगी. कल से चिराग पासवान पालीगंज विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार में उतरेंगे. लोजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

कुछ दिन पहले ही उनके पिता एवं केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान का निधन हुआ है. लोजपा विधानसभा चुनाव चिराग पासवान के नेतृत्व में लड़ रही है. पार्टी को एकजुट रखने की जिम्मेदारी चिराग की है. लोजपा के तरफ से दावा किया जा रहा है कि पूरी पार्टी मजबूती से चिराग के साथ खड़ी है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.