ETV Bharat / state

Honey Trap Case: प्यार-धोखा और ब्लैकमेलिंग में फंसे सांसद प्रिंस राज, जमानत के लिए महिला पहुंची कोर्ट...

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:23 PM IST

patna
प्यार-धोखा और ब्लैकमेलिंग में फंसे सांसद प्रिंस राज

प्रिंस राज की शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल वो एक महिला से मिले थे जिसने अपने आपको राजनीतिक कार्यकर्ता बताया था. दोनों ने अपना फोन नंबर एक-दूसरे को दिया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. प्रिंस राज के मुताबिक 18 जून 2020 को महिला ने उन्हें अपने घर बुलाया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.

नई दिल्ली/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ (LJP MP Prince Raj) दुष्कर्म की शिकायत करने वाली महिला और उसकी मित्र ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala High Court) में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bill) याचिका दायर की है. प्रिंस राज ने एक FIR दर्ज कर दोनों के खिलाफ रेप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें..Bihar Unlock 3.0: 23 जून से 6 जुलाई तक अनलॉक बिहार, शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी


प्रिंस राज ने दर्ज कराई है FIR
प्रिंस राज ने पिछले 10 फरवरी को दोनों के खिलाफ रेप केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की थी. प्रिंस राज की शिकायत पर दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना( Parliament Street Police Station) में FIR दर्ज की गई है. FIR में फिरौती मांगने और फिरौती वसूलने के लिए धमकाने का आरोप लगाया गया है. प्रिंस राज की शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल वो एक महिला से मिले थे, जिसने अपने आपको राजनीतिक कार्यकर्ता (Political Activist) बताया था. दोनों ने अपना फोन नंबर एक-दूसरे को दिया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. प्रिंस राज के मुताबिक 18 जून 2020 को महिला ने उन्हें अपने घर बुलाया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. प्रिंस राज महिला के घर कई बार जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें..Bihar Corona Update: रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.25 प्रतिशत, सिर्फ 245 नए मामले आये सामने


आपत्तिजनक वीडियो लीक करने की धमकी देने का आरोप
प्रिंस राज ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ महीनों के बाद उन्हें पता चला कि महिला किसी पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने महिला से इसके बारे में पूछा था. अगस्त 2020 से प्रिंस राज महिला को नजरअंदाज करने लगा और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया. एक दिन महिला के मित्र ने फोन से बात की और धमकी दी कि वो आपत्तिजनक वीडियो लीक कर देगा.

प्रिंस राज की शिकायत के मुताबिक, महिला के मित्र ने आपत्तिजनक वीडियो लीक नहीं करने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की. प्रिंस राज ने उन्हें दो लाख रुपये भी दिए, उसके बावजूद महिला और उसके मित्र ने एक करोड़ रुपये की मांग जारी रखी. उसके बाद प्रिंस राज ने पिछले 9 फरवरी को दिल्ली पुलिस से शिकायत की.

महिला ने दर्ज कराई है शिकायत
बता दें कि महिला ने प्रिंस राज के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है. पिछले हफ्ते महिला ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रिंस राज ने नशीली ड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई. महिला के मुताबिक, बेहोशी की हालत में प्रिंस राज ने उसके साथ यौन संबंध बनाया और उससे शादी का वादा किया. महिला की शिकायत पर पुलिस अभी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.