सांसद प्रिंस राज के बचाव में उतरी LJP, कहा- 'राजनीतिक साजिश के तहत लगाया गया आरोप'

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:13 PM IST

नई दिल्ली
नई दिल्ली ()

लोजपा सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब लोजपा प्रिंस राज के बचाव में उतर आई है. पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है. पढ़ें ये रिपोर्ट..

नई दिल्ली/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. लोजपा (पारस गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने सांसद प्रिंस राज का बचाव किया. उन्होंने इसे प्रिंस राज के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि सांसद पर आरोप राजनीतिक साजिश के तहत लगाया गया है, ताकि उनकी छवि खराब की जाए. सांसद पर जिस महिला ने आरोप लगाया है उस महिला के खिलाफ सांसद ने 10 फरवरी को इसी साल दिल्ली के संसद मार्ग थाने में उगाही और ब्लैकमेल की शिकायत दर्ज करायी थी.

देखें वीडियो

''हमारे पास काफी सबूत हैं. मामला न्यायालय में है इसलिये सबूत को मीडिया के सामने नहीं रख सकते हैं. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम लोग चाहते हैं कि सही दिशा में जांच हो और जल्द ही दूध का दूध, पानी का पानी हो जाये. सच्चाई जल्द सामने आयेगी. मामले का मीडिया ट्रायल न हो.''- श्रवण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, लोजपा (पारस गुट)

ये भी पढ़ें- LJP सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दुष्कर्म की FIR, चिराग भी आरोपी

दरअसल, प्रिंस राज पर अदालत के निर्देश के बाद दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. वह पार्टी की सदस्य रह चुकी है. शिकायत के आधार पर दुष्कर्म, आपराधिक साजिश, अहम साक्ष्य मिटाने के अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार प्राथमिकी में प्रिंस राज के चचेरे भाई और सांसद चिराग पासवान का भी नाम है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चिराग ने उस पर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने के लिए दबाव डाला था.

बता दें कि लोजपा में कुछ समय पहले टूट हुई थी जिसमें चिराग के चाचा एवं सांसद पशुपति पारस समेत प्रिंस राज तथा तीन और सांसद बागी हो गए थे. पार्टी अभी दो खेमों में बंटी हुई है. पहला खेमा पारस व दूसरा खेमा चिराग का है. दोनों गुट खुद को असली लोजपा बता रहे हैं. मामला चुनाव आयोग में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.