ETV Bharat / state

पटना: भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, चालक और शराब माफिया मौके से फरार

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:05 PM IST

टैंक लॉरी से 135 कार्टन विदेशी शराब पाए गए. जो कि कुल 1187 लीटर है.

liquor recovered in patna
भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त

पटना: जिले में बिक्रम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैंक लॉरी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस की ओर से मौके से फरार वाहन चालक और शराब कारोबारी की तलाश जारी है.

पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर हुई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टैंक लॉरी में अरवल से पटना की ओर भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाया जा रहा है. जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया. यह अभियान पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर नगर गांव के पास चलाया गया. बता दें कि चालक की नजर पुलिस पर जैसे ही पड़ी वैसे ही वह वाहन खड़ी कर शराब माफिया के साथ मौके से फरार हो गया.

1187 लीटर शराब हुए जब्त

कुल 1187 लीटर शराब जब्त
बिक्रम थाना के थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया की नव वर्ष के अवसर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पटना ले जाया जा रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस बल ने एनएच 139 पर वाहनों की जांच शुरू की. जहां एक टैंक लॉरी से 135 कार्टन विदेशी शराब पाए गए. जो कि कुल 1187 लीटर है.

Intro:बिक्रम पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी ,ट्रक टन्क्लोरी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्त किया है वही ट्रक को जप्त कर लिया है वाहन मालिक और फरार शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपमारी में जुटी है ।


Body:पटना बिहार में शराब निषेध कानून को ठेंगा दिखाते हुये शराब माफिया अंतर राज्य से शराब को राजधानी पटना में पुलिस से बेख़ौफ होकर लगातार शराब का कारोबार कर रहा है ,वही ताजा मामला बिक्रम थाना की है जहाँ शुक्रवार के देर रात थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह को गुप्त सूचना मिली की ट्रक टेंक्लोरी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब अरवल की तरफ से पटना ले जाया जा रहा है ,सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पटना औरंगाबाद NH 139 को नगर गांव के पास मोड़ पर वाहनों की जांच करना शुरू किया ही था कि शराब माफिया की पुलिस पर नजर पड़ते ही वाहन को खड़ी कर चालक के साथ फरार हो गया । पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान ट्रक टेंक्लोरी में चालक नही होने पर सन्देह हुआ इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से टेंक्लोरी की गहन जांच किया तो अंदर में शराब का काटूंन भरा देख कर अस्तभ्य रह गये ,वही पुलिस ने वाहन चालक और शराब कारोबारी की खोज करने लगे लेकिन दोनों मोके का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब होगया । बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया की मुझे गुप्त सूचना मिल था की नव वर्ष के उपलक्ष पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पटना जा रहा है ,जानकारी म8लेने के बाद पुलिस बल के साथ तत्काल NH139 पर वाहनों का जांच करना शुरू किया जिसे शराब माफिया पुलिस को देखकर ट्रक टेंक्लोरी को सड़क पर छोड़ फरार हो गया ,वही उन्हों ने बताया की टाटा ट्रक टेंक्लोरी जिसका नम्बर UP-20-T-3077 है उसी को गहन जांच करने पर अंदर से 135 कार्टून शराब जो हरियाणा निर्मित एम्पेरियर ब्लू 3516 बोटल जो 1187-280 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया ।


Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने बताया की गुप्त सूचना मिलने पर वाहनों का जांच करने का बिक्रम पुलिस को निर्देश दिया गया वही सूचना के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पटना के तरफ जा रहे सभी वाहनो की जांच शुरू किया जिसे देखकर शराब कारोबारी और ट्रक टेंक्लोरी चालक मौके से फरार हो गया वही ट्रक टेंक्लोरी की जांच करने पर उससे 3516 बोटल अंग्रेजी शराब यानी 1187 लीटर को जप्त किया गया है उन्होंने बताया की शराब कारोबारी और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कोशिश में लगी है । बाइट 1 पालीगंज DSP (मनोज कुमार पांडेय) 2 पी टी सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.