ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 155 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दारू से भरी बैग छोड़कर माफिया फरार

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:31 PM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब माफिया शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों द्वारा ट्रेन (Liquor Recovered At Patna Junction) के माध्यम से शराब की तस्करी इन दिनों जोरों पर है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना जंक्शन पर शराब बरामद
पटना जंक्शन पर शराब बरामद

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. ऐसे में शराब तस्कर शराब का स्टॉक करने की पुरजोर कोशिश में जुट हैं. बिहार में शराब लाने का सबसे आसान जरिया इन दिनों शराब तस्कर ट्रेन को मान रहे है. जिसके जरिए शराब तस्करी कर आसानी से शहर के विभिन्न इलाकों में भेजी जा रही है. एक बार फिर जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 से लावारिस बैग में रखी 155 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: शराबबंदी वाले बिहार में देसी दारू की पैकिंग, वायरल वीडियो ने खोली पोल

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म 1 से 155 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. बाताया जाता है कि शराब माफिया जीआरपी के टीम को देखकर डर से शराब से भरी बैग रखकर भाग गए. शराब पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से लाई जा रही थी. जिसे जब्त कर लिया गया.

बता दें कि पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि जंक्शन पर रोजाना शराब और शराब माफिया भी पकड़े जा रहे हैं. बिहार में सबसे ज्यादा शराब की तस्करी ट्रेन के माध्यम से की जा रही है. बीते 1 सप्ताह में 250 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब बरामद की गई और कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई.

इसे भी पढ़ें- जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.