ETV Bharat / state

विधानसभा में वाम दलों के विधायकों का प्रदर्शन, जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:01 AM IST

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. विधानसभा में शराब कांड पर हंगामें के आसार हैं. वाम दल भी आज मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा (Left MLAs will protest in assembly). पढ़ें पूरी खबर.

वाम दल करेगी प्रदर्शन
वाम दल करेगी प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) का आज अंतिम दिन है. जहरीली शराब से जिस तरह से छपरा में लोगों की मौत हुई है, उसके मुआवजा को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. आज महागठबंधन के घटक दल वामदल भी जहरीली शराब से हुई मौत के बाद परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने के लिए विधानसभा में प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, छपरा शराब कांड पर हंगामे के आसार

वाम दल के विधायक करेंगे प्रदर्शन: भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने साफ-साफ कहा है कि जहरीली शराब से गरीब लोगों की मौत हुई है. कई लोगों का परिवार उजड़ गया है. सरकार को चाहिए कि उसे मुआवजा दे. अगर सरकार मुआवजा नहीं देती है, तो हम लोग इसको लेकर जमकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कहां से आ रही है, कौन दिखा रहे हैं. किस तरह से लोगों तक पहुंच रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही मृतक के परिजन को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग: कुल मिलाकर देखें तो जहरीली शराब से जो मौत हुई है, उसके परिजन को मुआवजा देने के लिए महागठबंधन घटक दल के वाम दल ही अब प्रदर्शन करने को तैयार है. आज विधानसभा का सत्र जब शुरू होगा तो वाम दल के विधायक निश्चित तौर पर इस को लेकर प्रदर्शन करेंगे. भाकपा माले के विधायकों का साफ-साफ कहना है कि जब तक सरकार मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं देगी तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

मुआवजा नहीं मिलने तक चलेगा प्रदर्शन: वैसे पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में संबोधन कर रहे थे, तो बार-बार वाम दल के विधायकों को अपनी करीबी बताते नजर आ रहे थे. बावजूद इसके वाम दल के विधायकों का मानना है कि जहरीली शराब से जो मौत हुई है. वह गरीबों की मौत हुई है और कई घर उजड़ गए हैं. इसीलिए मृतक के परिजनों को मुआवजा देना जरूरी है. वाम दलों का कहना है कि हम बिहार के महागठबंधन दल के घटक दल में हैं. बावजूद अगर गरीबों के घर की बात आती है, तो हमारी लड़ाई इसको लेकर जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.