ETV Bharat / state

Patna Lathi charge: बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पटना के कोतवाली थाने में दी लिखित शिकायत

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:38 PM IST

राजधानी पटना में 13 जुलाई को बीजेपी कार्यकर्ता ,सांसद, विधायक तमाम लोग विधान सभा मार्ग निकाला गया था. पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की गई थी, जिसमें बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बुरी तरह घायल हो गए थे. आज सिग्रीवाल की तरफ से थाने में आवेदन दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

नीरज बबलू, बीजेपी विधायक
नीरज बबलू, बीजेपी विधायक

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी.

पटना: राजधानी पटना में 13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की ओर से आज रविवार को कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी गयी. जनार्दन सिग्रीवाल अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए उनकी ओर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू और जीवेश मिश्रा आवेदन देने थाने पहुचे थे.

इसे भी पढ़ेंः Patna Lathi Charge : 'मैं सांसद हूं.. कहने के बाद मेरे सिर और हाथ पर लाठी मारी गई.. हत्या की नीयत से पीटा गया'

क्या है आवेदन मेंः सिग्रीवाल की तरफ जो आवेदन थाने में दिया गया है उसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इशारे पर पटना एसएसपी, सिटी एसपी मध्य, एएसपी काम्या मिश्रा, एसएसपी खांडेकर श्रीकांत कुण्डलिक, शशि भूषण कुमार समेत अन्य दंडाधिकारी पर बिना मतलब लाठीचार्ज करने के आरोप लगाये गये हैं. पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. आवेदन में सिग्रीवाल ने कहा है कि उनलोगों के द्वारा शांतिपूर्वक मार्च निकाला जा रहा था.

"जिस तरीके से प्रशासन के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं विधायक और सांसदों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया उसके खिलाफ हम लोगों ने आज शिकायत दर्ज कराई है, कार्रवाई की मांग की है."- नीरज बबलू, बीजेपी विधायक

भाजपा ने निकाला था विधानसभा मार्च : तेजस्वी यादव के इस्तीफे और शिक्षक नियोजन नियमावली में बदलाव की मांग को लेकर भाजपा ने गुरुवार 13 जुलाई को गांधी मैदान से विधानसभा मार्च निकाला था. डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. वाटर कैनन से पानी की बौछारें की गयी. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. कहा जाता है कि पुलिस ने भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के सिर पर डंडे से वार किया था. सिग्रीवला जख्मी हो गये थे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.