ETV Bharat / state

बिहार पुलिस में 11 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती, बढ़ाई गई आवेदन की लास्ट डेट

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:20 PM IST

बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया की तारीख 7 नवंबर तक बढ़ाई गई है. अभ्यर्थियों के लिए इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है.

डिजाइन इमेज

पटना: बिहार पुलिस में होने जा रही कांस्टेबल भर्ती की आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया 7 नवंबर तक बढ़ाई गई है. इससे पहले लास्ट डेट 04 नवंबर थी. इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. इसमें ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने की विस्तृत जानकारी दी गई है.

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 11,880 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए 05 अक्टूबर, 2019 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया था. डिपार्टमेंट 11,880 कोंस्टेबलों की भर्ती स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन, बिहार मिलिट्री पुलिस, बिहार पुलिस, बिहार स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी बटालियन के लिए करने जा रहा है.

आयु सीमा-

  • इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल (सामान्य वर्ग) तय की गई है.
  • ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 27 साल और ओबीसी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है.
  • एससी-एसटी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है. इस कैटेगरी के 30 साल की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे होगा चयन

  1. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल मिजरमेंट/एफिसिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
  2. दोनों ही परीक्षाएं 100-100 अंकों की होंगी.
  3. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर का होगा.
  4. इसके बाद सेलेक्टेड उम्मीदवारों को पीईटी और पीएमटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
  5. यह परीक्षा तीन फेज में पूरी होगी, जिसमें दौड़ और 25-25 अंकों की ऊंची कूद एवं गोला फेंक शामिल है.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.