ETV Bharat / state

सत्ता परिवर्तन के बाद लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन, जेल मैनुअल का भी हो रहा उल्लंघन!

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:53 AM IST

23 दिसंबर के बाद से लालू यादव के मुलाकातियों की संख्या में भी वृद्धि हो गई है. राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ-साथ लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन देखा जा रहा है.

लालू यादव
लालू यादव

रांची/पटना: राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ-साथ लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. एक तरफ जहां लालू यादव पिछली सरकार में एक सप्ताह में सिर्फ तीन लोगों से मुलाकात कर पा रहे थे. वहीं 23 दिसंबर के बाद से लालू यादव के मुलाकातियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हो गई है.

कॉटेज में भी लोगों से मिलते नजर आ रहे लालू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद लालू यादव अब पेइंग वार्ड की जगह कॉटेज में भी लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. जबकि लालू यादव को जेल प्रशासन की ओर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें-'यूपीए सरकार ने शुरू किया था NPR पर काम, तत्कालीन मंत्री लालू प्रसाद चुप क्यों रहे?'

लालू यादव से मिलने वालों की भी संख्या बढ़ गई
सत्ता परिवर्तन होते ही लालू यादव से मिलने वालों की भी संख्या बढ़ गई है. गुरुवार को ही राज्य के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात की. जबकि इससे पहले तेजस्वी यादव भी मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को लालू यादव के सेवादार इरफान ने भी कुछ लोगों को मिलवाया.

देखें पूरी खबर

जेल मैनुअल का उल्लंघन
लालू यादव का कॉटेज में बैठना या फिर लगातार लोगों से मुलाकात करना निश्चित रूप से जेल मैनुअल के उल्लंघन का मामला बनता है. लेकिन हमने जब इसको लेकर जेल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की तो वह बचते नजर आए और उन्होंने फोन उठाकर जवाब देना भी सही नहीं समझा. जबकि ईटीवी भारत की ओर से जेल अधीक्षक को कई बार फोन किया गया.

Intro:राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ-साथ लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन देखा जा रहा है, एक तरफ जहां लालू यादव पिछली सरकार में 1 सप्ताह में मात्र 3 लोगों से मुलाकात कर पा रहे थे वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर के बाद से लालू यादव के मुलाकातियों की संख्या में भी वृद्धि हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद लालू यादव अब पेइंग वार्ड की जगह कॉटेज में भी लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं।


Body:जबकि लालू यादव को जेल प्रशासन के द्वारा पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था, सत्ता परिवर्तन होते ही लालू यादव से मिलने वालों की भी संख्या बढ़ गई है गुरुवार को ही राज्य के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के पुर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात की, जबकि इससे पहले तेजस्वी यादव भी मुलाकात कर चुके हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार को लालू यादव के सेवादार इरफान के द्वारा भी कुछ लोगों को मिलवाया गया।







Conclusion:लालू यादव द्वारा कॉटेज में बैठना या फिर लगातार लोगों से मुलाकात करना निश्चित रूप से जेल मैनुअल के उल्लंघन का मामला बनता है लेकिन हमने जब इसको लेकर जेल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की तो वह बचते नजर आए और उन्होंने फोन उठाकर जवाब देना भी सही नहीं समझा जबकि ईटीवी भारत की ओर से जेल अधीक्षक को कई बार फोन किया गया।

पीटीसी-हितेश कुमार चौधरी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.