ETV Bharat / state

लालू प्रसाद को दिल्ली AIIMS से मिली छुट्टी, जल्द आ सकते हैं पटना

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 3:11 PM IST

लालू यादव की सेहत को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ पार्टी के लोग और उनके चाहने वाले भी काफी चिंचित थे, पटना में सिढ़ियों से गिरने के बाद वो काफी बीमार हो गए थे और उनका इलाज दिल्ली एम्स (Lalu Yadav Treatment In Delhi AIIMS) में चल रहा था. इस बीच खबर ये आ रही है कि लालू यादव को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गयी है....

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनकी पार्टी के लिए अच्छी खबर है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार आया है. आज दोपहर बाद दिल्ली एम्स (AIIMS) से उन्हें डिस्चार्ज (Lalu Prasad may Discharged From Delhi AIIMS Today) किया गया. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे और अगले महीने तक पटना लौटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः Lalu Health Update : AIIMS में भर्ती लालू की तबीयत में हो रहा सुधार

पटना से इलाज के लिए गये थे दिल्लीः बता दें कि बीते तीन जुलाई को लालू प्रसाद अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान गिर गये थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और उनके कंधे की हड्डी भी टूट गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी पटना के एक पारस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए उनको एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स ले जाया गया था. एम्स में हुए इलाज के बाद अब उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ. जिस वजह से उन्हें एम्स दिल्ली से छुट्टी मिल गयी.

ये भी पढ़ेंः हैलो... तेज प्रताप, मैं अखिलेश बोल रहा हूं. कैसे हैं पिताजी...?

सीएम नीतीश और पीएम मोदी ने की थी स्वास्थ की कामनाः आपको बता दें कि पटना से एयर एम्बुलेंस के जरिए लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने के दौरान पटना में पहली बार ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था. पारस अस्पताल से पटना एयरपोर्ट तक बने ग्रीन कोरिडोर पर यातायात रोक दी गयी थी. लालू प्रसाद को दिल्ली जाने के क्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई नेता और मंत्री मौजूद थे. सीएम नीतीश भी पटना के अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे और लालू के स्वास्थ की कामना की थी. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, एमपी सुशील मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी. लालू यादव की तबीयत अब लगभग ठीक हो चुकी है.

Last Updated : Jul 22, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.