ETV Bharat / state

लालू यादव जेल मैनुअल उल्लंघन मामला: 19 फरवरी को फिर होगी सुनवाई

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 1:49 PM IST

रिम्स की ओर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी जवाब पेश नहीं किया गया था. अदालत ने इस पर नाराजगी जताते हुए फिर से रिम्स को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पेश करने को कहा था.

Lalu jail manual violation case hearing in high court on Friday
Lalu jail manual violation case hearing in high court on Friday

रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की ओर से जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. पूर्व में न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद के एक मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने लालू प्रसाद द्वारा जेल मैनुअल उल्लंघन किए जाने की शिकायत की थी.

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत और सरकार के जवाब को देखने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश नहीं होने के कारण कड़ी नाराजगी जताई. अदालत ने रिम्स को स्वास्थ्य रिपोर्ट के साथ यह भी बताने को कहा है कि, समय से स्वास्थ्य रिपोर्ट अदालत में पेश क्यों नहीं की गई. अब मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी.

गौरतलब है कि पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में जेल मैनुअल उल्लंघन करने को लेकर जवाब पेश किया गया था, लेकिन रिम्स की ओर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी जवाब पेश नहीं किया गया था. अदालत ने इस पर नाराजगी जताते हुए फिर से रिम्स को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पेश करने को कहा था.

ये भी पढ़ें- 6 फरवरी को किसान संगठनों का चक्का जाम कार्यक्रम, आरजेडी ने किया समर्थन

इधर, लालू प्रसाद के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर अब 12 फरवरी को सुनवाई होगी. पूर्व में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद के जवाब पर प्रत्युत्तर देने के लिए समय की मांग की गई थी. अदालत ने उन्हें 5 फरवरी तक का समय दिया था, लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 12 फरवरी कर दिया गया. इसलिए अब जमानत याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई होगी.

Last Updated : Feb 5, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.