ETV Bharat / state

Bihar Politics: नागालैंड की राजनीति पर बोले ललन सिंह-'बीजेपी का काम ही है तोड़फोड़ करना'

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 3:56 PM IST

नागालैंड में जेडीयू के साथ खेला हो गया. उनके एकमात्र विधायक जवेंगा सेब ने बिना राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति के बिना बीजेपी सरकार को समर्थन (JDU MLA supported BJP in Nagaland ) दे दिया है. इससे जदयू के विपक्षी एकता को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के प्रयास को धक्का लगा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा जल्द ही नई इकाई का गठन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

नागालैंड की राजनीति
नागालैंड की राजनीति

ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड में पार्टी के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सरकार को समर्थन किए जाने पर कहा कि हम लोगों की जानकारी मैं नहीं थी. बिना सहमति के वहां के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ने मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दे दिया. हम लोगों ने इसे आपत्तिजनक माना है. उन्होंने कहा कि बुधवार को ही हम लोगों ने नागालैंड प्रदेश इकाई को भंग कर दिया है. जल्द ही नई इकाई का गठन (Lalan Singh said Nagaland unit will be formed soon) करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः JDU Nagaland election: नागालैंड विधानसभा चुनाव JDU के लिए अहम, पार्टी ने इसलिए झोंकी अपनी पूरी ताकत


बीजेपी से समझौता नहींः ललन सिंह ने कहा बीजेपी का काम ही है तोड़फोड़ करना. पहले भी अरुणाचल प्रदेश में हमारे विधायकों को तोड़ लिया था. उसके बाद मणिपुर में भी 5 विधायकों को अपने साथ मिला लिया. एक विधायक बच गए हैं. नागालैंड में भी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ने सरकार को समर्थन का पत्र दे दिया. हम लोगों ने इसे घोर अनुशासनहीनता माना है. क्योंकि हम लोगों की राय है कि बीजेपी के साथ किसी भी स्थिति में अब समझौता नहीं होगा.

तोड़फोड़ की राजनीति: ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी तोड़फोड़ की ही राजनीति करती है. पहले जमाने में राजा महाराजा अपने उत्तरदायित्व में फेल होने पर जनता की आवाज दबाने के लिए चाबुक चलाते थे, वही काम बीजेपी कर रही है तोड़फोड़ का. महाराष्ट्र में क्या हुआ है, मध्यप्रदेश में क्या हुआ. ललन सिंह ने कहा बिहार में भी करना चाह रहे थे लेकिन हम लोग पहले सचेत हो गए और महागठबंधन में आ गए.

"यही उनकी राजनीति है. अपने काम के बदौलत वोट नहीं मांगते हैं. 9 साल में कुछ किया नहीं. केवल दो योजना की चर्चा करते हैं. आयुष्मान भारत योजना और उज्ज्वला योजना, लेकिन कोई आंकड़ा देते नहीं है. अब 2024 का चुनाव आ रहा है तो अपने विरोधियों को दबाने के लिए पालतू तोता का इस्तेमाल कर रहे हैं"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.