ETV Bharat / state

'ललन सिंह ने स्वेच्छा से दिया इस्तीफा, बीजेपी फैला रही है अफवाह'- राजद का पलटवार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 5:10 PM IST

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

Lalan Singh resignation पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया. दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की. अब पार्टी की कमान खुद सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे. इसके बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. राजद प्रवक्ता ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया. पढ़ें, विस्तार से.

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

पटना: ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि वह निजी कारण से इस्तीफा दिए हैं. खुद से इस्तीफा दिए हैं. उन्होंने कहा कि उनका लोकसभा क्षेत्र मुंगेर है और मुंगेर के लिए काम करना है. संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना है, इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है. कहीं से भी इसमें कोई राजनीति हम लोगों को नहीं दिख रही है. ललन सिंह, जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हम लोगों के नेता हैं और बिहार में महागठबंधन में कहीं से भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. जो लोग सरकार को लेकर कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. वह लोग अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

अफवाह फैलाती है भाजपाः राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से भाजपा के लोग तरह-तरह के अफवाह फैलाते हैं. तरह-तरह की बातें करते हैं. समय आने पर भाजपा के ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में सरकार ठीक ढंग से चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है. युवाओं को रोजगार देने का मामला हो या गरीबों तक उनकी योजना पहुंचने की बात हो लगातार बिहार में किया जा रहा है. कुछ लोग बिहार के सरकार को लेकर तरह-तरह की बात करते रहते हैं लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.

बिहार का सियासी माहौल गरमाया हैः बिहार के सियासी गलियारे में कुछ दिनों से दो सवाल हर किसी के दिमाग में कौंध रहा था. क्या नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनने जा रहे हैं. दूसरा, नीतीश के इस निर्णय में रोड़ा बन रहे ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से इसी मुद्दे पर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कयास लगाये जा रहे हैं जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग सकती है. नीतीश के पाला बदलने की आशंका निर्मूल साबित हुई. हालांकि, ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर मुहर लगी है.

इसे भी पढ़ेंः क्या CM नीतीश करेंगे ललन सिंह को आउट, दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर हलचल तेज

इसे भी पढ़ेंः नए साल से पहले जदयू में बड़े उलट फेर के संकेत, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

इसे भी पढ़ेंः 'पलटीमार फिर खाली हाथ, उन्हें न माया मिली न राम', सुशील मोदी का सीएम नीतीश कुमार पर तंज

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार के लिए बंद हैं दरवाजे', बोले सम्राट चौधरी- 'JDU से BJP को कोई इंटरेस्ट नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.