ETV Bharat / state

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है बेड की व्यवस्था, ऑपरेशन के बाद जमीन पर सो रहे मरीज

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:59 AM IST

स्वास्थ्य केंद्र में बेड की कमी के कारण सभी महिला मरीजों को जमीन पर गद्दा उपलब्ध कराकर लिटाया जा रहा है. मामले में पीएससी के प्रभारी डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि अस्पताल में छह बेड ही हैं.

Patna
Patna

पटनाः सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लाख दावे कर रही है, लेकिन मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. यहां बेड के अभाव में ऑपरेशन के बाद मरीजों को जमीन पर रखा जा रहा है. राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर इन दिनों मसौढी में प्राथमिक अस्पताल में परिवार नियोजन अभियान के तहत बंध्याकरण और नसबंदी ऑपरेशन किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल में सुविधाओं की घोर कमी है. इसका खामियाजा इलाज कराने आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र में बेड की कमी
परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने वाली मरीजों को मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्वास्थ्य केंद्र में बेड की कमी के कारण सभी महिला मरीजों को जमीन पर गद्दा उपलब्ध कराकर लिटाया जा रहा है. मामले में पीएससी के प्रभारी डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि अस्पताल में छह बेड ही हैं. इसकी वजह से अधिक मरीज के आने पर उनकी व्यवस्था जमीन पर की जा रही है.

ये भी पढ़ेः 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
मसौढी स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की घोर कमी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बेड की कमी की वजह से मरीजों को ऑपरेशन के बाद जमीन पर ही सोना पड़ रहा है. इससे संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है और मरीजों की जान को खतरा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.