ETV Bharat / state

Opposition Unity: '2024 में नरेंद्र मोदी सरकर को उखाड़ कर रसातल में भेजेंगे'- मंत्री सुरेंद्र राम

author img

By

Published : May 23, 2023, 3:45 PM IST

2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ के रसातल में भेजेंगे. यह कहना है श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम का. उन्होंने विपक्षी एकत को लेकर नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की और कांग्रेस को महागठबंधन का हिस्सा बताते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुहिम में अहम भूमिका निभाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम का विपक्षी एकता पर बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने विपक्षी एकता को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सब लोग एकजुट हो रहे हैं और 2024 में जड़ से उखाड़ कर बीजेपी को फेंक देंगे. वहीं कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र राम ने कहा कि महागठबंधन में ही कांग्रेस है. राजद, जदयू, कांग्रेस सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और आने वाले 2024 की तैयारी में सबलोग लगे हैं. वहीं बीजेपी के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि पतन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'देश मांग रहा है विकल्प, BJP को हराने के लिए विपक्षी एकता जरूरी'- आफाक अहमद खान

नीतीश कुमार को पसंद कर रही जनता: सुरेंद्र राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्र में विकास किया है और इस कारण देश की जनता अब नीतीश कुमार को पसंद कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के लिए और केंद्र से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने में कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी और नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को हर संभव समर्थन देगी. हम सभी विपक्षी दल एक हैं और आने वाले चुनाव में एक साथ खड़े हैं. पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार किसान मजदूर और गरीब तबके के लोग का समर्थन हमें प्राप्त है और हम सभी लोग एकजुट होकर इस बार 2024 के चुनाव का सामना करेंगे.

"सब लोग एकजुट हो रहे हैं और 2024 में जड़ से उखाड़ कर बीजेपी को फेंक देंगे. महागठबंधन में ही कांग्रेस है. राजद, जदयू, कांग्रेस सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और आने वाले 2024 की तैयारी में सबलोग लगे हैं. वहीं बीजेपी के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि पतन शुरू हो गया है" - सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्र

बीजेपी का पतन शुरू: बीजेपी लगातार नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए कह रही है कि नीतीश कुमार जनता के पैसों पर सभी राज्यों में घूम-घूम कर चाय नाश्ता कर रहे हैं और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस पर सुरेंद्र राम ने कहा कि बीजेपी का पतन शुरू हो गया है. वह अपना देखे.2024 में देश की जनता उनका क्या हाल करने वाली है. 2024 में प्रधानमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार को बनाए जाने के सवाल पर श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि वह तो समय बताएगा. उस समय के जो हालात, जो माहौल होगा, उसके अनुकूल सभी पर विपक्षी पार्टियां आपस में बैठकर बातचीत करके इस पर कोई फैसला करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.