ETV Bharat / state

Bihar Kishan Credit Card Yojna : क्या आपको इसके बारे में पता है, एक क्लिक में जानें कैसे इसका लाभ उठाएं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 6:00 AM IST

बिहार सरकार आम लोगों तक सुविधाओं को मुहैया प्रदान करने के लिए कई योजनाओं को चला रही है. ऐसी ही एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Kishan Credit Card). जिससे किसानों को लाभ मिल सके. इस योजना के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार केसीसी ऋण योजना
बिहार केसीसी ऋण योजना

पटना: बिहार एक कृषि प्रधान प्रदेश है, इसकी 70 फीसदी से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है. ऐसे में किसानों को लाभ देने के लिए नीतीश सरकार ने कई योजनाओं को सूचारू ढंग से चलाया है. इसी में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड योजना. जिससे कई किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इसके तहत 1,60,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Bihar Agriculture Road Map: चौथे कृषि रोड से मॉडर्न एग्रीकल्चर को मिलेगा बढ़ावा, जानें तीन रोड मैप से क्या मिला?

बिहार केसीसी ऋण योजना: किसानों का खेती कार्यों के लिए आसानी से ऋण मिल सके, इसी सोच के साथ बिहार केसीसी ऋण योजना की शुरुआत की गई है. इसका मकसद किसानों को सस्ती दरों पर कर्ज देना है. इसके तहत राज्य सरकार किसानों को 1,60,000 रुपये तक का लोन देती है. इस लोन पर ब्याज दर काफी कम होता है.

बिहार केसीसी ऋण योजना के लिए योग्यता: इसके लिए आवेदक का बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है. न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 75 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक के पास खुद की खेती योग्य जमीन होनी चाहिए. किराये पर खेत लेकर खेती करने वाले किसानों को भी लाभ मिल सकता है. कृषि के अलावे पशु पालन और मतस्य पालन के लिए भी लोन मिल सकता है.

योजना के ऐसे करें आवेदन: बिहार केसीसी ऋण योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर (फॉर्मर्स कॉर्नर सेक्शन) एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा. इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेज की छायाप्रति लगाकर बैंक में जमा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.