ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पटना पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह से ही स्नान का मुहूर्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 10:31 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए पटना में श्रद्धालुओं का जुटान शुरू हो गया है. गया, जहानाबाद जैसे दक्षिण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों के तादाद में श्रद्धालु ट्रेन से पटना पहुंचने लगे हैं. पटना जंक्शन पर गंगा स्नान के लिए आए हुए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. श्रद्धालु रात में पटना पहुंचते ही गंगा घाटों के लिए निकलना शुरू कर दिए हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान .

पटना: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. सोमवार 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है. इस मौके पर गंगा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आज रविवार से ही पटना आना शुरू हो गया है. पटना जंक्शन पर गंगा स्नान के लिए आए हुए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. श्रद्धालुओं का कहना है कि रात भर गंगा नदी किनारे रहेंगे और गंगा मैया के गीत गाएंगे. सुबह-सुबह गंगा स्नान करेंगे फिर खाना खाएंगे और वापस घर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

टोली बनकार पहुंचे हैं गंगा स्नान के लिएः गया से पटना पहुंची पूनम देवी और उनके साथ की महिलाओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पाप कर्म नष्ट होते हैं. इसलिए वह लोग लगभग 50 की झुंड में गया से चलकर पटना आई हुई हैं. कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंची है. अपने साथ वह कंबल चादर और कपड़े भी लेकर आई हैं. इसके अलावा खाने-पीने के लिए लिट्टी बनाकर लाई है. उनकी टोली में पुरुष और बच्चे भी हैं. रात 2:00 बजे तक पटना जंक्शन पर समय बिताएंगी और उसके बाद गंगा घाट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

सुबह से ही स्नान का मुहूर्त शुरू: हिंदू मान्यता में कार्तिक पूर्णिमा काफी पवित्र दिन माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है. गंगा स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की हुई है. विभिन्न घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते पर लाइट लगाया गया है. इसके अलावा घाट पर बैरिकेडिंग और चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया है कि इस बार पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर को शाम 3:55 में शुरू हो गई है और कल 27 नवंबर को दिन के 2: 47 तक पूर्णिमा तिथि है. सुबह से ही स्नान का मुहूर्त शुरू है.

क्या है मान्यताः कार्तिक पूर्णिमा के बारे में जानकारी देते हुए आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग गंगा में स्नान करते हैं. इसे देव दीपावली भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धूल जाते हैं. इसीलिए इस स्नान को कार्तिक स्नान या गंगा स्नान का नाम दिया गया है. कार्तिक मास का महीना श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए विशेष माना गया है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने दुनिया को जलप्रलय से बचाने के लिए इस महीने में मत्स्य (मछली) रूप में अपना पहला अवतार लिया था.

इसे भी पढ़ेंः कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए घाटों पर लगेगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा, कई घाटों पर पड़े से पूजन सामग्री अवशेष

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला के अवसर पर चलेगी 13 स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशनों पर रूकेगीं 22 एक्सप्रेस गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.