ETV Bharat / state

पटना: हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, मरीज हलकान

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:47 AM IST

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए सीनियर डॉक्टर्स को मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सीनियर डॉक्टर्स के अस्पताल नहीं पहुंचने से मरीज परेशान हो रहे हैं.

हड़ताल पर डॅाक्टर

पटना: बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर सोमवार से 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, मरीजों परेशान

सीनियर डॉक्टर को दिया गया कमान
पीएमसीएच में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लगी है. लेकिन कोई भी सीनियर डॉक्टर अपने ड्यूटी पर नहीं है. जबकि जूनियर डॉक्टर के हड़ताल को देखते हुए सीनियर डॉक्टर को मरीजों के इलाज का कमान दिया गया है. लेकिन सीनियर डॉक्टर अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं.

patna
मरीज हो रहे परेशान

अंकों को बनाया जा रहा आधार
पीएमसीएच के जेडीए अध्यक्ष डॉ. शंकर भारती ने कहा कि जेडीए सरकार की चिकित्सा शिक्षा नीति का विरोध कर रहा है. इसके अलावा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अंकों को आधार बनाया जा रहा है. सरकारी कॉलेज की तुलना में निजी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर पिछले 8 महीने से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने के कारण अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जेडीए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहा है.

patna
शंकर भारती, जेडीए अध्यक्ष

इन अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल है. लेकिन मरीज गारडीनर अस्पताल, राजवंशी नगर अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, राजेंद्र नगर अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.

Intro:जूनियर डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आजसे
बिहार के 9 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर का अनिश्चितकालीन हड़ताल


Body:बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से यानी आज से सुबह 8:00 बजे से राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, पीएमसीएच के जेडीए के अध्यक्ष डॉ शंकर भारती ने कहा है कि जेडीए सरकार की चिकित्सा शिक्षा नीति का विरोध कर रहा है, इसके अलावा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी गलत है, नियुक्ति में अंको को आधार बनाया जा रहा है सरकारी कॉलेज की तुलना में निजी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर पिछले 8 माह से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं, जिस से आजिज होकर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जेडीए आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहा है, पीएमसीएच की बात करें तो सुबह 8:00 बजे से मरीजों की लंबी लाइन लगी है लेकिन कोई भी सीनियर डॉक्टर अपने ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं है, पीएमसीएच के प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सीनियर डॉक्टरों की कमान रहेगी, जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर कोई असर नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन सुबह 8:00 बजे से सीनियर डॉक्टर ड्यूटी से नदारद


Conclusion:पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज के लिए एक जरूरी खबर यह है कि गारडीनर अस्पताल, राजबंशी नगर अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, राजेंद्र नगर अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं, वही आईजीआईएमएस एवं एम्स में ओपीडी अपने नियत समय पर चलेगी
मरीज अपना इलाज वहां करवा सकते हैं, पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर को हड़ताल को देखते हुए सीनियर डॉक्टर को कमान दिया गया है और यह भी कहा गया है जूनियर डॉक्टर हड़ताल से कोई असर नहीं दिखेगा
बहरहाल जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर असर तो हमेशा देखते बनती है लेकिन इस बार अब देखना यह है कि सीनियर डॉक्टर कितना ड्यूटी पर मुस्तैद दिखते हैं



बाईट-शंकर भारती जेडीए अध्यक्ष
बाईट-आक्रोशित जूनियर डॉ
बाईट-आक्रोशित डॉ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.