ETV Bharat / state

Kailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 5:03 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:20 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुरुवार को कैलाशपति मिश्र की जयंती के मौके पर पटना आ रहे हैं. पांच अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है. अमित शाह के दौरे के बाद जेपी नड्डा के दौरे के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुरुवार 5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा बिहार इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष का पटना की सड़कों पर 11 स्थान पर स्वागत करने की तैयारी कार्यकर्ताओं ने कर रखी है. राजनीति विश्लेषकों की मानें तो लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा कैलाशपति की जयंती के बहाने अगड़ी जाति के वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कैलाशपति मिश्र के 100 वीं जयंती के मौके पर बिहार आएंगे JP नड्डा, कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी टिप्स

एक तीर से कई निशाना साधने की कोशिशः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर एक तीर से कई निशान साधने की कोशिश करेंगे. एक और जहां भाजपा के सबसे मजबूत किले का आधार मजबूत करना चाहेंगे तो दूसरी तरफ महिला आरक्षण बिल्कुल लेकर भी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे. जातिगत गणना को लेकर जिस तरीके से बिहार में हायतौबा मचा है, उसे पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति बताएंगे.

अगड़े वोटरों को साधने की कोशिशः कैलाशपति मिश्र के बहाने भाजपा अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश करेगी. शाहाबाद क्षेत्र कैसे मजबूत हो इसकी भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. पिछले विधानसभा में शाहाबाद क्षेत्र से सिर्फ दो विधायक जीत सके थे. कैलाशपति मिश्र के जरिए अगड़ी जाति को जोड़ने की कोशिश होगी. शाहबाद क्षेत्र में अगड़ी जाति की आबादी अच्छी खासी है. आबादी की अगर बात करें तो 10% के आसपास अगड़ी जाति की आबादी शाहाबाद क्षेत्र में है. भूमिहार जाति की संख्या ढाई प्रतिशत से अधिक है.

"भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. महिला आरक्षण और जातीय जनगणना की रिपोर्ट के बाद भाजपा का कोई बड़ा नेता पहली बार बिहार आ रहा है. जेपी नड्डा एक तीर से कई निशाना साधने की कोशिश करेंगे. एक और दलितों को लुभाने की कोशिश होगी तो दूसरी तरफ शाहाबाद क्षेत्र के वोटरों को एकजुट करने की कोशिश होगी."- डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

एक महीने तक चलेगा कार्यक्रमः भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक कैलाशपति मिश्र की शताब्दी जयंती को भाजपा बड़े ही धूमधाम के साथ मना रही है. एक महीने तक पार्टी प्रदेश स्तर पर कई कार्यक्रम चलाने जा रही है. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. गुरुवार को बापू सभागार में 6000 कार्यकर्ताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में बिहार के मंडल अध्यक्ष और शक्ति केंद्र के प्रभारी हिस्सा लेंगे.


पोस्टर से पाट दिया गया पटनाः राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पटना को पोस्टर से पाट दिया गया है. एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक पहुंचाने के दौरान कुल मिलाकर 11 स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत भाजपा के अलग-अलग मोर्चे के सदस्य करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश स्तर पर पूरी तैयारी की जा चुकी है. मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे.

कौन थे कैलाशपति मिश्र: कैलाशपति मिश्र भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में थे. उनका जन्म 5 अक्टूबर 1923 को बक्सर जिले के दुधारचक गांव में हुआ था. भूमिहार समाज से आने वाले मिश्र ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था. इसके लिए उनको गिरफ्तार भी किया गया था. वह विधायक, मंत्री और दो राज्यों के राज्यपाल भी रहे थे. साल 2012 में 89 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अमित शाह के बाद अब जेपी नड्डा का होगा बिहार दौरा, कैलाशपति मिश्र के बहाने शाहाबाद पर नजर

इसे भी पढ़ेंः Nityanand Rai in Vaishali:'2024 में बिहार में 40 की 40 सीट जीतेगा NDA, 2025 में सूबे में बनाएंगे सरकार'

Last Updated : Oct 5, 2023, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.