ETV Bharat / state

'2004-05 तक केंद्र और राज्य में थी UPA की सरकार, तब क्यों नहीं मिला बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा'

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 5:56 PM IST

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Jivesh Mishra Target Tejashwi on Special Status) है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जे की मांग (Demand of Special Status for Bihar) के बहाने नेता प्रतिपक्ष सियासत न करें. उन्होंने कहा कि 2004 से 2005 तक केंद्र और राज्य में यूपीए की ही सरकार थी, तब क्यों नहीं स्पेशल स्टेटस दिला दिया.

जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला
जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला

पटना: श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब 2004-05 में केंद्र और राज्य में यूपीए की सरकार थी, तब क्यों नहीं बिहार को स्पेशल स्टेटस दिया गया. उस वक्त तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ही ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे. वहीं, एनडीए की सरकार आते ही राग अलापना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर 'SPECIAL' हमला- 'पहले खुद किया मना.. अब भ्रम फैलाने का काम कर रहे CM'

जीवेश मिश्रा ने कहा कि इसके पहले भी हमने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा था कि वो स्वस्थ रहे मस्त रहें. उनको भूलने की आदत है, हमने उन्हें 'दिव्यांग पॉलिटिशियन' कहा था लेकिन मेरे बयान के बाद पूरा बखेड़ा खड़ा कर दिया गया था. उन्होंने तेजस्वी यादव को याद दिलाते हुए कहा कि 2004 से 2005 के बीच केंद्र में यूपीए की सरकार थी और बिहार में भी यूपीए की सरकार थी लेकिन तेजस्वी को भूलने की आदत है. जब यूपीए की सरकार थी तो लालू यादव ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे. अगर उस समय चाहा होता तो विशेष राज्य का दर्जा 2004-05 में ही मिल गया होता.

मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के दिग्भ्रमित पॉलिटिशियन सावधान हो जाएं और बिहार के विकास की चिंता करें. बिहार के लोग सब कुछ देख रहे हैं. बिहार में किस तरह से उद्योग-धंधे लगे और बिहार रोजगार के क्षेत्र में अग्रसर हो. बिहार कहीं ना कहीं अगली पंक्ति में आ जाएगा और बिहार के लोग खुशी-खुशी जीवन बिता पाएंगे, सबको इस पर चिंता करने की जरूरत है.

"2004 से 2005 तक बिहार में भी यूपीए की सरकार थी और केंद्र में भी यूपीए की सरकार थी. उस वक्त ड्राइविंग सीट पर उनके पिताश्री बैठे हुए थे. अगर वह चाह लेते तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता. जब एनडीए की सरकार हुई तो अपनी डफली अपना राग अलापना शुरू कर दिए"- जीवेश मिश्रा, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग

ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टेटस पर JDU में 'मतभेद', एक खेमा मुद्दे को त्यागने के पक्ष में तो दूसरा अंजाम से पहले रुकने को तैयार नहीं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.