ETV Bharat / state

'नीतीश सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे', मांगों को लेकर सड़क पर उतरीं जीविका दीदी, निकाला राजभवन मार्च

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 5:07 PM IST

बिहार की जीविका दीदियां अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतर कर आंदोलन किया. जीविका दीदियों ने गांधी मैदान से राजभवन मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने सभी को जेपी गोलंबर के पास ही रोक लिया और सभी वहीं पर प्रदर्शन करने लगीं. पढ़ें पूरी खबर..

जीविका दीदी का प्रदर्शन
जीविका दीदी का प्रदर्शन

जीविका दीदियों का प्रदर्शन

पटना : बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदिओं ने पटना के गांधी मैदान से राज भवन मार्च निकाला. अपनी 10 सूत्री की मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी राज भवन मार्च में शामिल हुई. लगातार अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदी प्रदर्शन करती रही हैं.

जीविका दीदियों ने निकाला राजभवन मार्च :पटना के गांधी मैदान से राज भवन जाने के लिए निकली जीविका दीदियों को जेपी गोलंबर पर ही पुलिस प्रशासन ने रोक दिया. पुलिस प्रशासन और जीविका दीदी के बीच इस दौरान काफी नोक झोंक हुई. इन लोगों का कहना है कि हम लोगों की मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार की इस बार ईंट से ईंट बजा देंगे. इन लोगों की मांग है कि सभी जीविका कैडर को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दिया जाए.

राजभवन मार्च निकालते जीविका संघ के लोग
राजभवन मार्च निकालते जीविका संघ के लोग

नियमित वेतनमान की मांग : प्रदर्शन के दौरान जीविका दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांग सरकार के समक्ष रखी. इसके तहत वेतनमान 25 से 30 हजार रुपये महीना तय करने की मांग की. साथ ही उनलोगों ने कहा कि स्थायी रूप से 60 साल के लिए नौकरी दी जाए. वहीं काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो. प्रखंड स्तर पर काम करने वाले कैडर का मानदेय 18000 तय किया जाए. सभी दीदी को भ्रमण के लिए 4000, 3000, 2000 और 1000 यात्रा भत्ता दिया जाए.

'मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव में सिखाएंगे सबक ': जीविका संघ के नेता अच्युतानंद सिंह ने साफ तौर से बताया है कि अगर 10 सूत्री मांग पूरी नहीं होती है तो इस बार लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा और सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे. वहीं जीविका दीदियों का कहना है कि हम लोग इस बार अपनी मांग को लेकर रहेंगे. अगर इस बार भी सरकार हम लोगों की बातों को नजरअंदाज करती है तो आने वाले चुनाव में सरकार को गद्दी से उतार भी सकते हैं.

"हमलोगों की 10 सूत्री मांग है. प्रत्येक जीविका कैडर को पहचान पत्र मिले. कंट्रिब्यूशन सिस्टम खत्म हो, नियमित वेतनमान 25 से 30 हजार मिले और 32 हजार रुपया जो कर्ज है वो माफ हो."- अच्युतानंद सिंह, नेता, जीविका संघ

ये भी पढ़ें : Jeevika Didi Protest In Patna : प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों पर वाटर कैनन का प्रयोग, 300 किमी पैदल चलकर पहुंची थीं पटना

Last Updated : Dec 20, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.