ETV Bharat / state

Bihar Politics: बोली जेडीयू- 'कोई ऐसा घर नहीं है जहां उपेंद्र कुशवाहा नहीं गए और दाग नहीं लगाया'

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:03 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा की हिस्सेदारी की मांग जेडीयू के लिए मुसीबत बन चुकी है. हालांकि जेडीयू उससे पिंड छुड़ाने के लिए अपनी पार्टी का सदस्य ही नहीं मान रही है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने फिर कहा कि उन्हें जरा सी शर्म बची है तो पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा अपनी हिस्सेदारी की डिमांड पर उसी तरह अड़े हुए हैं जैसे लालू से 'कुर्मी चेतना रैली 1994' में नीतीश अड़े हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को झुनझुना बताया, तो एमएलसी पद को लॉलीपॉप. उन्होंने लव-कुश में हिस्सेदारी की मांग की है. जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने 1994 में चेतना कुर्मी रैली में लालू प्रसाद यादव से मांग की थी. उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि अब हमारे दल में है ही नहीं. एक शायरी से उपेंद्र कुशवाहा के बारे में अपनी बात करते हैं और यह कहते हैं कि- 'कोई ऐसा घर नहीं है जहां उपेंद्र कुशवाहा नहीं गए और दाग नहीं लगाया.'

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने में समय नहीं लगा तो MLC क्या है?'- कुशवाहा



'ऐसा कोई घर नहीं जहां उपेन्द्र ने दाग न लगाया हो' : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मीडिया में आने के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार पर हमले करते रहते हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग नोटिस लेना ही छोड़ दिये हैं. जो हमारे पार्टी की गतिविधि के खिलाफ है उसके बारे में क्या बोलना है? लेकिन, एक शायरी जरूर उनको लेकर याद आती है-


''कभी अर्श पर तो कभी फर्श पर,
कभी उनके दर तो कभी दरबदर,
ए गमे आशिकी तुम्हें क्या पता हम कहां-कहां गुजर गए''

''इसी से अंदाजा लगा लीजिए कोई घर ही नहीं बचा सभी घर में उन्होंने दाग लगा दिया है. कुछ भी बोलते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्हें तो सबसे पहले त्यागपत्र देना चाहिए हमारे दल में तो है ही नहीं.''- उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष


'बीजेपी से हुई उपेन्द्र कुशवाहा की डील' : उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा से उनकी डील हो गई है. उनसे ना पूछिए भोजपुर में जो घटना हुई उन्हीं के साथ रहने वाले लोगों ने जब पूछ लिया तो उन्हें मारा गया. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जो हमारे दल में है ही नहीं उसके बारे में कुछ बोलना नहीं है.

उपेन्द्र और उमेश कुशवाहा के बीच है पुरानी लड़ाई: उपेंद्र कुशवाहा और उमेश कुशवाहा फिलहाल जदयू में है. एक जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो दूसरे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष, लेकिन इन दोनों की दुश्मनी पुरानी है. नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा को आरजेडी से जदयू में उपेंद्र कुशवाहा की काट के रूप में ही शामिल कराया था. जब से उपेंद्र कुशवाहा बागी हुए हैं तब से उमेश कुशवाहा खुलकर मोर्चा संभाले हुए हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा पर एक्शन जल्द: उपेंद्र कुशवाहा पर एक्शन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा फिलहाल कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन जो जानकारी मिल रही है, उमेश कुशवाहा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है इसमें उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी चर्चा हुई है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा पर पार्टी की तरफ से जल्द एक्शन होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.