ETV Bharat / state

कुढ़नी उपचुनाव: वायरल वीडियो पर बवाल, BJP बोली- 'JDU फ्रॉडों का अड्डा'

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:38 PM IST

जेडीयी प्रवक्ता अभिषेक झा
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election In Bihar) होना है. जिसको लेकर सूबे में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. जेडीयी और बीजेपी आमने-सामने है. दोनों की ही पार्टी के नेता एक दूसेर के ऊपर राजनीतिक तीर छोड़ रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के प्रवक्ता अभिषेक झा के ट्विटर हैंडल से कुढ़नी विधानसभा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शराब बांटने का वीडिया पोस्ट किया गया है. जिस पर बीजेपी ने कड़ी नाराजगी जताई है पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) हो रहा है जिसको लेकर महागठबंधन और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को शराब पीला रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. बिहार में वायरल वीडियो पर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया. जिसको लेकर जेडीयू की ओर से बीजेपी पर आरोप लगाया गया (JDU Spokesperson Abhishek Jha Target BJP) है कि देख लीजिए आपलोग भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का यही चाल और चरित्र है.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार के कारण 20 साल पीछे चला गया बिहार', कुढ़नी में प्रचार से पहले बोले रवि किशन

जेडीयू के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

JDU प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना : दरअसल जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने शराब बांटने का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. जिसमें कुछ लोगों को शराब बांटते हुए दिखाया जा रहा है. जेडीयू का आरोप है कि उक्त वीडियो मुजफ्फरपुर जिले का है और वहां बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को शराब बांट रहे हैं. जेडीयू के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने वायरल वीडियो पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP Spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि जेडीयू बीजेपी पर गलत आरोप लगा रही है.

'जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कुढ़नी में शराब बांटे जाने पर जो फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था. वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा पोस्ट किया गया था. यह बहुत बड़ा फ्रॉडिज्म हैं. इसके लिए जनता दल यूनाइटेड माफी मांगे.' - अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

'वीडियो कहां का है, यह तो पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन जो लोग शराब बांट रहे हैं. भाजपा का पट्टा ओढ़ रखे हैं. वीडियो से जाहिर होता है कि भाजपा के चाल, चरित्र, चेहरा में कितना अंतर है. शराबबंदी को लेकर भाजपा नेता क्यों खिलाफ में बोलते रहे हैं अब समझ में आ रहा है. यही है भारतीय जनता पार्टी का असली चाल, चरित्र और चेहरा. कार्यकर्ताओं को साथ रखने के लिए शराब परोसी जा रही है. यही कारण रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शराबबंदी के खिलाफ बोलते हैं और शराबबंदी को खत्म करने की मांग करते हैं.' - अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.