ETV Bharat / state

मणिपुर में JDU के अच्छे प्रदर्शन से सांसद सुनील पिंटू उत्साहित, कहा- 'रिजल्ट का बिहार पर नहीं पड़ेगा असर'

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:33 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम (Vidhan Sabha Election Results 2022) सामने आ गए हैं. इस बीच मणिपुर से जेडीयू के लिए खुशखबरी है, जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जेडीयू ने यहां 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिस पर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने खुशी जताई है.

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू

पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Five States) में बीजेपी को जबरदस्त सफलता हाथ लगी है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को जीत मिली है. जेडीयू को भी मणिपुर में कुछ सीटों पर जीत मिली है, लेकिन यूपी में खाता तक नहीं खुला है. जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का कहना है कि जनता ने जिन पार्टियों को जनादेश दिया है, सबसे पहले उन्हें बधाई देते हैं. हम लोगों ने भी मेहनत की थी. उत्तर प्रदेश और मणिपुर में भी हम लोगों ने मेहनत की थी. मणिपुर में हमारी पार्टी ने सीट भी जीती है. पहले से बेहतर प्रदर्शन रहा है और आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Manipur Election Result: मणिपुर में JDU का जलवा, 6 सीटों पर दर्ज की जीत

'मणिपुर में JDU के सहयोग से बनेगी सरकार': जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu) ने कहा कि मणिपुर में जदयू के सहयोग से सरकार बनेगी और बीजेपी के लीडर हमारे शीर्ष नेतृत्व से इस पर बातचीत करेंगे. वहीं, भविष्य में बीजेपी के साथ तालमेल को लेकर जदयू सांसद ने कहा कि भविष्य कौन देखा है. 2024 को लेकर कुछ भी बोलने से जदयू सांसद बच रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि रिजल्ट का कोई असर बिहार पर नहीं होगा.


JDU का मणिपुर में जलवा, UP में बुरा हाल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने उत्तर प्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जहां एक भी सीट पर पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका है. वहीं, मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) में कुल 60 सीटों में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ा है. जहां पार्टी की स्थिति बेहतर दिख रही है. जेडीयू ने यहां 6 सीटों पर जीत दर्ज की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.