ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर भड़के JDU MLC, बोले- तेजस्वी यादव को देना होगा जवाब

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:57 PM IST

Bihar politics बिहार में हिन्दू के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सियासत जारी है. अब तक विपक्ष के लोग मंत्री के बयान की खूब भर्त्सना की है. सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता मंत्री के बचाव में दिखे. लेकिन जदयू एमएलसी संजय सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर जमकर भड़ास निकाली. कहा कि शिक्षा मंत्री को यह शोभा नहीं देता है. राजद के मंत्री हैं, इसलिए डिप्टी सीएम तेजस्वी को इसपर जबाव देना चाहिए.

जदयू एमएलसी संजय सिंह व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
जदयू एमएलसी संजय सिंह व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

जदयू एमएलसी संजय सिंह

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान (controversial statement of education minister) पर बिहार में राजनीति गरमा गई है. भाजपा कोटे के विपक्षी नेता विजय कुमार सिन्हा हो या सम्राट चौधरी लगातार मंत्री के बयान का विरोध कर रहे हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई है. इसी बीच सत्तारूढ़ दल के जदयू कोटे से एमएलसी सह पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षा मंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. बयान काफी निंदनीय है. इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव को कार्रवाई करने की जरूरत है. तेजस्वी यादव खुद समझदार व्यक्ति हैं. उपमुख्यमंत्री भी हैं तो इस तरह का बयान देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. रामचरितमानस काफी पवित्र ग्रंथ है. इसे सभी लोग सम्मान देते हैं. इसमें तेजस्वी यादव को जबाव देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Ramcharit Manas Remark: सफाई में बोले चंद्रशेखर- 'रामचरितमानस फर्जी पुस्तक, राम और रामचरितमानस में अंतर'

"माननीय शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर बयान दिया, यह बिलकुल ही निंदनीय मामला है. ऐसे मंत्री को इस तरीके का बयान नहीं देना चाहिए. इनके नेता तेजस्वी जी को सभी ने कहा है. उनको संज्ञान में आ गया. अब उनके उपर है कार्रवाई करेंगे. जदयू के कोई मंत्री ऐसा नहीं बोले हैं लेकिन तेजस्वी यादव खुद समझदार हैं. उनको जबाव देना चाहिए." - संजय सिंह, जदयू एमएलसी

शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस पर विवादित बयानः गौरतलब हो कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिन्दू के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. रामचरितमानस' ग्रंथ को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया. कहा था कि यह ग्रंथ समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उनका हक दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. मंत्री के इसी बयान से घमासान मचा हुआ है. यहां तक विपक्ष के लोग शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

23 को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमः दरअसल, इन दिनों राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप के स्मृति समारोह को लेकर आगामी 23 जनवरी को पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल में किया जाना है. जिसको लेकर इन दिनों जदयू पार्टी के एमएलसी सह पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह पूरे प्रदेश के जिलों में घूम रहे है. लोगों आने का न्योता दे रहे है. इसी को लेकर देर शाम संजय सिंह और जदयू पार्टी कई नेता पटना जिले के बिहटा के एक निजी होटल में पहुंचे. जहां कार्यक्रम में शामिल हुए. जदयू के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.