ETV Bharat / state

फ्लैट पर अवैध कब्जा करने पहुंचे जेडीयू MLA गोपाल मंडल को लोगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:07 PM IST

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal ) पर फ्लैट पर जबरल कब्जा करने का आरोप लगा है. गुस्साए लोगों ने विधायक और उनके गार्ड को बंधक बना लिया था. पुलिस के पहुंचने पर उन्हें छोड़ा गया.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

पटना: जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal ) पर एक फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगा है. दरअसल यह पूरी घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आदर्श चौक के नजदीक गीता नूतन एनक्लेव की है. फ्लैट में रहने वालों का आरोप है कि विधायक गोपाल मंडल हथियार के बल एनक्लेव के फ्लैट नेंबर 303 पर कब्जा कर रखा है.

इस मामले से उग्र लोगों ने विधायक और उसके बॉडीगार्ड को बंधक बना लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर बंधक विधायक को छुड़ाया. तब जाकर विधायक अपने बॉडीगार्ड के साथ एनक्लेव से बाहर निकल पाए.

बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपनी उटपटांग हरकतों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस मामले में विधायक की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

अपडेट जारी..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.