ETV Bharat / state

50 लाख सदस्य बनाने का JDU का लक्ष्य, जिला अध्यक्षों-प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष करेंगे बैठक

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:32 AM IST

50 लाख सदस्य बनाने का जेडीयू का लक्ष्य
50 लाख सदस्य बनाने का जेडीयू का लक्ष्य

सदस्यता अभियान को लेकर जेडीयू की बैठक (JDU set target of making 50 lakh members) होने वाली है. पार्टी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. सदस्यता अभियान को सघन ढंग से चलाने के लिए जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को टास्क दिया जाएगा.

पटना: जेडीयू जिला अध्यक्षों और सभी जिला प्रभारियों की बैठक पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. दरअसल, 50 लाख सदस्य बनाने का जेडीयू का लक्ष्य (JDU meeting regarding membership drive) है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें: 'मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण 2024 में सत्ता परिवर्तन तय', बिहार JDU अध्यक्ष का दावा

सदस्यता अभियान को लेकर जेडीयू की बैठक: जेडीयू 2024 और 2025 चुनाव को लेकर अब सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है. पार्टी की ओर से 4 सितंबर को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्राथमिक सदस्य बना कर इसकी शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सहित सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को सदस्य बनाकर काम को आगे बढ़ाया है और अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला और प्रखंड स्तर पर भी अभियान तेजी से चले इसकी कवायद शुरू हो गई है. जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को लेकर चर्चा होगी, सभी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को टास्क भी दिया जाएगा.

50 लाख सदस्य बनाने का जेडीयू का लक्ष्य: वैसे तो सदस्यता अभियान पार्टी में हमेशा चलता रहता है लेकिन हर 3 साल पर होने वाले संगठन के चुनाव से पहले विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाता है. 2019 में भी अभियान चलाया गया था. सांगठनिक चुनाव से पहले पार्टी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और पार्टी के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. विशेष सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद पार्टी में सांगठनिक चुनाव भी शुरू होगा. पंचायत से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होगा और उसकी भी तैयारी चल रही है.

उमेश कुशवाहा के कंधे पर अहम जिम्मेदारी: 10 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. उससे पहले पंचायत से लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराना होगा लेकिन पार्टी का पूरा फोकस अभी सदस्यता अभियान को लेकर है. नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जो जिम्मेवारी दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इसे बड़ी चुनौती के रूप में लिया है और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बिहार में इस अभियान की कमान संभाल रहे हैं. जेडीयू का संगठन सबसे बेहतर बिहार में ही है, इसलिए उमेश कुशवाहा के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और अभियान बेहतर ढंग से कैसे चले, उसके लिए जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार को JDU मुक्त.. भारत को BJP मुक्त बनाने का दोनों पार्टियों का फार्मूला, यहां जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.