ETV Bharat / state

रामविलास पासवान का जाना, एक युग का अंत - JDU

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:04 PM IST

केंद्रीय मंंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार देर शाम निधन हो गया. उनके निधन पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया है.

jdu leaders end of an era after ramvilas demise
डिजाइन इमेज

पटनाः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया है. रामविलास पासवान लगभग 45 वर्षों के संसदीय जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी है. राजीव ने कहा कि समाज के हर तबके में राम विलास काफी लोकप्रिय थे. उनके असमय चले जाने से सब लोग स्तब्ध हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

वहीं पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास के निधन से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में वह उनके भाई की तरह रहे हैं. उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है. राम कृपाल यादव ने कंद्रीय मंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित की. वहीं राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि इस खबर से वो काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि रामविलास की निधन से देश का हर दलित मर्माहत है. वहीं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामविलास पासवान ने देश के सामाजिक आंदोलन को सशक्त और मजबूत करने का काम किया. उन्होंने कहा कि ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार वालों को शक्ति दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.