ETV Bharat / state

बोले उमेश कुशवाहा- दवा, वैक्सीन और ऑक्सीजन का आवश्यकतानुसार भंडारण कर ले सरकार

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:46 PM IST

JDU leader upendra kushwaha
JDU leader upendra kushwaha

सर्वदलीय बैठक के बाद उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बाहर से लोगों के आने पर संक्रमण का फैलाव और तेजी से हो सकता है. सरकार दवा, वैक्सीन और ऑक्सीजन का आवश्यकतानुसार भंडारण कर ले.

पटना: कोरोना संक्रमण पर राज्यपाल ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक की. जिसमें जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता देवेश चन्द्र ठाकुर शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: कला संस्कृति विभाग ने 24 घंटे में वापस लिया फैसला, फिर से खुले सार्वजनिक स्थल

इस दौरान जदयू के प्रतिनिधि के तौर पर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रारंभ से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठकों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसका प्रतिफल है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दर अन्य राज्यों से कम है.

"कोरोना की जांच हो या टीकाकरण, बिहार में ये कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. अन्य प्रदेशों में रह रहे हमारे लोगों के बिहार आने पर उन्हें उनके हुनर के मुताबिक काम देने के लिए भी सरकार संकल्पित है. सरकार ने अपने स्तर से दवा, वैकसीन और ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की है. फिर भी जदयू का सुझाव होगा कि सरकार आगे की स्थिति का आकलन कर आवश्यकतानुसार इनका भंडारण कर ले. बाहर से लोगों के आने पर संक्रमण का फैलाव और तेजी से हो सकता है. ऐसे में दवा, वैक्सीन, ऑक्सीजन आदि का भंडारण कारगर कदम होगा"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

ये भी पढ़ें: जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट

जनहित में होगा निर्णय
उमेश कुशवाहा ने कहा कि कोरोना को लेकर बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा पूरे देश में हुई है. जदयू को पूरा विश्वास है कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए आगे भी सरकार जो निर्णय लेगी, वह जनहित में होगा. उन्होंने कहा कि मैं जदयू के अध्यक्ष के तौर पर विश्वास दिलाता हूं कि हमारी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सरकार के हर निर्णय के साथ तत्परता से खड़े होंगे और कोराना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करने और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का कार्य पूरी मुस्तैदी से करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.