ETV Bharat / state

Bihar Politics: मंत्री सुरेंद्र यादव के सेना पर दिए बयान पर JDU ने जताई नाराजगी, BJP ने मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:36 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव (Minister Surendra Yadav) ने सेना को लेकर जिस तरह का बयान दिया है उस पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रही हैं. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि भारत के सेना को लेकर जिस तरह का बयान मंत्री ने दिया है, वो गलत है. राजनीति में इस तरह का बयान देना कहीं से भी हम उचित नहीं मानते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी और जेडीयू ने सुरेंद्र राम के बयान पर जताई नाराजगी

पटना: जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने मंत्री सुरेंद्र राम के सेना पर दिए गए बयान का विरोध करते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया जब शुरू हुई थी या घोषणा की गई थी तो उस समय में हम लोगों ने विरोध किया था. भारतीय सेना पर हम लोग कभी भी इस तरह के बयान को सही नहीं कह सकते हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं है. मंत्री पद पर रहते हुए किसी व्यक्ति को जरूर अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए और उन्हें सोचना चाहिए कि हम क्या बोल रहे हैं? और किसके बारे में बोल रहे हैं?. ऐसे बयान से जदयू कोई वास्ता नहीं रखता है"

ये भी पढ़ें- RJD Minister Controversial statement: 'जब चुनाव आता है तो आर्मी पर हमला होता है.. इस बार किसी देश पर होगा'


BJP ने सुरेंद्र राम के बयान पर जताई आपत्ति : बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने सुरेंद्र यादव के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम मांग करते हैं कि फौरन ऐसे मंत्री को वह बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्म को लेकर बयान देते हैं, रामचरितमानस को लेकर बयान देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन रहते हैं. उनके मंत्रीमंडल के कई ऐसे मंत्री हैं जो इस तरह का बयान देते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है. आज जिस तरह से मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर बयान दिया है इससे कहीं ना कहीं हमें लग रहा है कि ये बहुत गलत हो रहा है.

"पाकिस्तान की भाषा अब नीतीश सरकार के मंत्री बोल रहे हैं. इसलिए हम मांग करेंगे की जल्द से जल्द उको मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाए. भारतीय सेना को लेकर जो बयान उन्होंने दिया है वह कहां तक उचित है. मुख्यमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए. मुख्यमंत्री ऐसी भाषा पर मौन क्यों रहते हैं?, वह हमें नहीं पता. हम इतना जरूर कहेंगे की जिन्होंने सेना का अपमान किया है उसकी बर्खास्तगी होनी चाहिए." - निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.