ETV Bharat / state

Bihar Politics: विजय सिन्हा के नालंदा दौरे पर बोले, नीरज-'उन्मादी रामभक्त के जमानतदार बनने की करें घोषणा'

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 6:18 PM IST

नालंदा और सासाराम में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना पर सियासत थम नहीं रही है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा की एक टीम नालंदा दौरे पर पहुंची. बीजेपी ने सरकार पर कई आरोप लगाये. इसके बाद जदयू ने भी पलटवार किया है. पढ़ें, पूरी खबर.

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

पटना: भाजपा नेताओं की टीम के नालंदा दौरे के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने सरकार पर भी कई आरोप लगाये. इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि रामनवमी के इतने दिनों बाद जा रहे हैं, कैसे नकली राम भक्त हैं. जब विधानसभा से वेतन लेना था तो विधानसभा में थे अब विधानसभा खत्म हो गया है तो नालंदा की ओर चल दिये.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Violence: AIMIM को बिहारशरीफ जाने से रोका.. बीच रास्ते से प्रशासन ने लौटाया

गृह मंत्री के बयान से माहौल खराब हुआः नीरज कुमार ने कहा कि नालंदा जाने से पहले हिसुआ जाना चाहिए था और श्रीकृष्ण बाबू को नमन करना चाहिए था. नेता प्रतिपक्ष के पूर्वज का अमित शाह ने अपमान किया था इसलिए पहले वहीं जाना चाहिए था. वहां जाकर माफी मांगते. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह ने वहां जाकर उन्माद फैलाने वाला बयान दिया इससे बिहार शरीफ में स्थिति खराब हुई. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कहा था कि सासाराम में बम चल रहा है, टीयर गैस चल रहा है. जबकि सच्चाई यह नहीं थी. इससे माहौल खराब हुआ.

प्रशासनिक विफलता नहीं साजिश: नेता प्रतिपक्ष नालंदा दौरे पर गए हैं तो सरकार को सुझाव देंगे आप लोग इस पर अमल करेंगे, इस सवाल पर नीरज कुमार का कहना था कि 'सुझाव देंगे, ये लोग तो आलोचना करेंगे'. नीतीश कुमार के नालंदा नहीं जाने पर नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के काम करने की यही कार्यशैली है. मुख्यमंत्री यदि सचेत नहीं रहते तो पहले अश्विनी चौबे का बेटा जेल कैसे चला गया होता. उस समय भी अश्विनी चौबे भारत सरकार में मंत्री थे और बीजेपी यहां सत्ता में थी. लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला. सत्ता पक्ष को वहां जाना चाहिए था इस पर नीरज कुमार का कहना है कि हमारे सभी लोग लगे हुए हैं. नीरज कुमार ने कहा कि 'प्रशासनिक विफलता नहीं एक साजिश है'.

"नेता प्रतिपक्ष नालंदा गए हैं ठीक है. जिनको राम भक्त कहते हैं वे उन्मादी लोग हैं. उन्मादी लोगों की सीसीटीवी से पहचान हो रही है. उनका बेलर बनेंगे कि नहीं, आज इसकी घोषणा वहां जरूर कर दीजिएगा. जमानतदार बनना होगा नहीं तो हम मानेंगे नकली राम भक्त हैं. समाज में विकृत वातावरण बनाने की कोशिश की गई"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.