ETV Bharat / state

चुनाव में हार से निराश पप्पू बोले- जनता मुद्दों की जगह आज भी जाति की राजनीति से रखती है मतलब

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:33 PM IST

पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि जनता ने वोट ना देकर यह साबित कर दिया कि जनता आज भी मुद्दों से ज्यादा जात-पात की राजनीति से मतलब रखती है.

JAP leader pappu yadav
JAP leader pappu yadav

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पप्पू यादव ने उनके दल के चुनाव हारने का कारण उनके दल के एजेंडों की मार्केटिंग नहीं कर पाना बताया है.

बेरोजगार यात्रा की शुरुआत
पप्पू यादव ने किसानों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के समर्थन में उनके दल के कार्यकर्ता और वह भी सड़कों पर उतर कर भारत बंद का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर से बिहार के सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. वहीं 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से जन अधिकार पार्टी किसान मजदूर बेरोजगार यात्रा की शुरुआत करेगी.

बयान देते पप्पू यादव
"मैंने जनता की सेवा तो तन-मन से की. जनता ने वोट ना देकर यह साबित कर दिया कि जनता आज भी मुद्दों से ज्यादा जात-पात की राजनीति से मतलब रखती है". - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

भारत बंद का समर्थन
किसानों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि किसानों के समर्थन में उनके दल का पूरा समर्थन रहेगा. कल उनके दल के नेता, कार्यकर्ता और वह खुद सड़कों पर उतर कर भारत बंद का समर्थन करेंगे.

"भारत बंद का पूर्ण समर्थन जन अधिकार पार्टी देगी. देश में अभी हिटलर के शासन की याद आ रही है. ऐसा लगता है कि पूरे देश को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है". - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

किसान आंदोलन की शुरुआत
पप्पू यादव ने कहा कि मैंने किसान आंदोलन की शुरुआत की थी. बिहार में मंडी सिस्टम लागू करने की मांग को लेकर एक बार फिर से पप्पू यादव और उनके दल के नेता 16 दिसंबर को बिहार के हर जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.