ETV Bharat / state

ODI World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित, कहा- टीम इंडिया का 'विजय रथ' आगे बढ़ता रहेगा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 6:02 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 'महामुकाबला' खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मैच होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा. इस मैच को लेकर पटना में क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगा.

भारत न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर प्रशंसक उत्साहित

पटना: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां मैच खेलेगा. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वर्ल्ड कप की 10 टीमों में भारत और न्यूजीलैंड दोनों अपने चारों मैच जीते हैं. जहां वर्ल्ड कप में भारत के सामने न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, वहीं होम ग्राउंड होने के कारण क्रिकेट प्रशंसकों को भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. उनको लगता है कि भारत आसानी से न्यूजीलैंड को हरा देगा.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 IND vs NZ: कौन करेगा पांड्या को रिप्लेस, सूर्या और शमी समेत इन खिलाड़ियों में किसको मिलेगा धर्मशाला में चांस

"भारतीय टीम मजबूत है और मैच भारत ही जीतेगा. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है और न्यूजीलैंड के हर गेंदबाजों के भारतीय बल्लेबाज छक्के छुड़ाएंगे. भारतीय गेंदबाज अपने सामने न्यूजीलैंड बैटिंग अटैक को चलने नहीं देंगे"- अतुल कुमार, क्रिकेट प्रशंसक

'भारत लेगा न्यूजीलैंड से बदला': भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक कृष कुमार के मुताबिक मैच काफी रोमांचक होने वाला है. दोनों टॉप टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में वह उम्मीद करते हैं कि पिछले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जो हार हुई थी और न्यूजीलैंड ने जिस प्रकार भारतीय टीम को शिकस्त दी थी, उसका बदला भारतीय टीम जरूर लेगी.

जडेजा और कुलदीप की जोड़ी से उम्मीदें: वहीं, क्रिकेट प्रशंसक सोनू कुमार का मानना है कि मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि अभी तक दोनों टीम एक भी मुकाबला इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नहीं हारी है. हालांकि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बेहतर है लेकिन भारतीय टीम भी मजबूत है. भारतीय टीम चाहे बोलिंग हो या बैटिंग सभी क्षेत्र में मजबूत है. चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और जडेजा और कुलदीप की जोड़ी से इस मैच में उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

भारत जीत का लय बरकरार रखेगा: एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक रोहित कुमार कहते हैं कि भारतीय टीम सभी क्षेत्र में मजबूत है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को रोकने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज काफी है. स्पिन अटैक में कुलदीप और जडेजा की जोड़ी शानदार है और वह हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण इस मैच में अश्विन अथवा सूर्यकुमार यादव को देखना पसंद करेंगे. वह चाहते हैं कि भारतीय टीम अपना रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सामने बेहतर करें और अपना जीत का लय बरकरार रखे.

दोनों टीमें चारों मुकाबले जीते: वर्ल्ड कप में केवल भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ही सभी चारों मुकाबले जीते हैं. दोनों के 8 अंक हैं. हालांकि नेट रन रट के कारण न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है, जबकि टीम इंडिया दूसरे स्थान पर हैं. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. उसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त की. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.