ETV Bharat / state

Bihar Politics: खुसरूपुर की घटना पर सियासी बवाल, बीजेपी ने कहा- 'बिहार में जंगलराज'.. JDU बोली- 'नहीं बचेंगे आरोपी'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:08 PM IST

बिहार में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न के मामलों से सरकार की जमकर फजीहत हो रही है. खुसरूपुर में दलित महिला के साथ महज 15 सौ रुपये के लिए मारपीट की गई और निर्वस्त्र कर पीटा भी गया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की तीखी भर्त्सना भी की गई.

दलित उत्पीड़न के मामलों में इजाफा
दलित उत्पीड़न के मामलों में इजाफा

पटना: बिहार सरकार सुशासन के दावे करती है, साथ ही क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म के साथ समझौता नहीं करने की बात भी कही जाती है, लेकिन राज्य में महिला उत्पीड़न सुशासन के लिए चुनौती बन गई है. खासकर यहां दलित महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले कुछ महीनो में ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जिसने सभ्य समाज को शर्मसार करने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar urination Case: 'कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं..' दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने पर सीएम नीतीश

बिहार में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न : पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला को महज 1500 रुपए के लिए अपमानित किया गया गांव के दबंग ने दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा. महिला के साथ अमानवीय व्यवहार भी किए गए. घटना के बाद प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गई, लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पिछले कुछ महिनों में बिहार में दलित उत्पीड़न के कई मामले प्रकाश में आए हैं.

बेगूसराय में भी महिला के साथ दुर्व्यवहार: बीते दिनों बेगूसराय में भी महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई थी. 22 जुलाई को महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था और बुरी तरह पिटाई भी की गई घटना की तुलना मणिपुर की घटना से की गई थी. इससे पहले दरभंगा जिले में भी दलितों के साथ मारपीट की गई थी और उन्हें शव को जलाने नहीं दिया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया था.

बीजेपी नेताओं ने खुसरूपुर का दौरा कियाः वहीं, खुसरूपुर की घटना को भाजपा ने गंभीरता से लिया पार्टी की ओर से टीम ने खुसरूपुर का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर हाल जाना. दलित नेता योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में टीम वहां गई और पीड़ितों से मुलाकात की. घटनास्थल का दौरा कर लौटे भाजपा नेता और पार्टी के प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में दलित सुरक्षित नहीं है और लगातार दलित महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

"खुसरूपुर में राजद समर्थक बदमाश है, जिसने दलित महिला के साथ मारपीट की और निर्वस्त्र कर दुर्व्यवहार भी किया. बिहार में जंगलराज से भी बदतर स्थिति है. बिहार में दलित सुरक्षित नहीं हैं, इन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है"- योगेंद्र पासवान, प्रवक्ता बीजेपी

'कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी': राष्ट्रीय जनता दल ने भी पूरी घटना को गंभीरता से लिया है. पार्टी प्रवक्ता आजाद अहमद ने कहा है कि जिस किसी की संलिप्त ऐसी घटना में होगी. उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा है कि पहले मामले दर्ज नहीं होते थे, लेकिन अब मामले दर्ज हो रहे हैं. इस वजह से घटना दिखाई दे रही है. दलित महिला के साथ जिस किसी ने मारपीट की है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

"दलितों के साथ होने वाले मामले पहले थाने तक नहीं पहुंच पाते थे. घटना पहले भी होती थी. अब चुकी मामले दर्ज हो रहे हैं. इस वजह से घटना दिखाई दे रही है. दलित महिला के साथ जो कुछ भी हुआ है, उसके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी"- हिमराज राम, प्रवक्ता, जदयू

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः वहीं, एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने कहा है कि खुसरूपुर की घटना को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. कुछ रुपए के लिए विवाद हुआ था गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Last Updated :Sep 27, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.