ETV Bharat / state

Union Budget 2023: महंगाई और गैस के बढ़े दाम से बिगड़ा बजट, गृहणियों की अपील- 'कम हो कीमतें'

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:27 PM IST

बजट! क्या होता है, इसकी बारीकियों को बहुत लोग समझते नहीं हैं लेकिन उन्हें उम्मीद होती है. हर बजट पर आम लोग उम्मीद भरी निगाहों से वित्त मंत्री की ओर देखते हैं. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश (Budget Expectations) करेंगी. तो उम्मीद बनी हुई है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पटना की गृहिणियों को वित्त मंत्री से क्या उम्मीद है. आप उनकी बातों को भी देख सकते हैं वीडियो में.

बिगाड़ा बजट
बिगाड़ा बजट

पटना की गृहिणियों ने कहा.

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश (Budget Expectations) करेंगी. बिहार के पटना में गृहिणियों का कहना है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का सबसे ज्यादा असर मध्यवर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है. वे सरकार से राहत देने की मांग करती दिखी. वहीं एक महिला ने कहा कि महंगाई के कारण वो अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती हैं, मुश्किल से गुजारा हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Budget Expectations : वित्त मंत्री से बिहार के लोगों की आस, बजट में पटना से दौड़े वंदे भारत ट्रेन

'हर चीज का बजट बिगड़ा हुआ है. पहले 10 हजार में घर का खर्च चल जाता था, लेकिन अब 25 हजार भी कम पड़ता था. सरसों तेल, रसोई गैस महंगा होने से बस जैसे तैसे घर चल रहा है. कोई सपना पूरा नहीं हो पा रहा'- तान्या सिंह, गृहिणी

महंगायी से सभी परेशानः प्रज्ञा भारती कहतीं हैं कि दाम कम करना होगा. महंगायी की वजह से सभी परेशान हैं. उनका कहना था कि महंगायी के कारण बच्चों को उनका मनपसंद खाना नहीं दे सकते. पार्टी करना मुश्किल हो गया. प्रज्ञा का कहना है कि पहले वीकली पार्टी हो ही जाती थी, लेकिन बढ़ती महंगायी के कारण पार्टी की अवधि छोटी हो गयी. अब महीने में एकाध बार पार्टी हो गयी तो बहुत है. उनका कहना था कि सबसे ज्यादा गैस सिलेंडर और तेल की बढ़ी हुई कीमत ने परेशान किया.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे'

घर चलाना मुश्किलः गुड़िया का कहना है कि इस महंगायी में घर चलाना मुश्किल हो गया. किस चीज का रेट बढा है, इस सवाल पर उसने कहा कि हर चीज का रेट बढ़ा हुआ है. सब्जी से लेकर किचन के सभी सामान का रेट बढ़ा हुआ है. गुड़िया ने कहा कि वो सरकार से चाहती है कि रसाेई के सामान की कीमतों में कुछ कमी होने की उम्मीद इस बजट से है. उनका कहना था कि वित्त मंत्री महिला हैं और उन्हें रसोई के बारे में जानकारी है तो वो कुछ करेंगी. गुड़िया का कहना था कि गैस का दाम बहुत बढ़ा है. ब्लैक में 13 सौ से 14 सौ तक लेना पड़ता है.

सैलरी बढ़ नहीं रहीः संगीता गुप्ता का कहना था कि मीडिल क्लास के लोगों पर महंगायी की बहुत मार पड़ी है. सरकार बोलती है दाम घटा रहे हैं लेकिन इसके विपरीत हो रहा है. सैलरी बढ़ नहीं रही है, गैस सिलेंडर का दाम बढ़ रहा है. संगती ने बताया कि पहले 20 हजार में घर का खर्च पूरा हो जाता था पर आज 35 हजार में भी पूरा नहीं हो पा रहा. संगीता ने कहा कि पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ेगा तो इसका असर घरेलू सामान की कीमतों पर भी पड़ेगा.

मुश्किल से घर चल रहाः तान्या सिंह का मानना था कि हर चीज का बजट बिगड़ा हुआ है. उन्होंने वित्त मंत्री से गुहार लगायी कि जितना सस्ता हो सके, घरेलू सामान का दाम कम करें. उसका कहना था कि पहले 10 हजार में घर का खर्च चल जाता था, लेकिन अब 25 हजार भी कम पड़ता था. सरसों तेल, रसोई गैस महंगा होने से बस जैसे तैसे घर चल रहा है. उनलोगों का कोई सपना पूरा नहीं हो पा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.