ETV Bharat / state

25 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात, 5 टीम रिजर्व

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:09 PM IST

राजधानी पटना में बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के लिए निर्देश जारी किया है. बाढ़ की समस्या को लेकर बिहार के 25 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई गई है. इसके साथ ही अलग से 5 टीमों को रिजर्व में भी रखा गया है

chief minister alert to disaster department for flood hazard
बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल और गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर निर्देश जारी किया है. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ को लेकर पूरे तरीके से सचेत है. बिहार के संभावित 25 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई गई है. आपदा मुख्यालय में 5 टीमों को रिजर्व में रखा गया है, जरूरत के हिसाब से इन्हें भी प्रभारी जिले में भेजा जाएगा.

chief minister alert to disaster department for flood hazard
नदी का बढ़ा जलस्तर


आपदा विभाग चला रहा सामुदायिक रसोई
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, और पूर्वी चंपारण के 34 प्रभावित प्रखंड की संख्या है. इसके साथ ही कुल 190 प्रभावित पंचायतों की संख्या है. इन जिलों में 3,50,378 लोग प्रभावित हैं. वहीं निस्क्रमिट जनसंख्या 13,535 है. कुल 5 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. राहत शिविर में रहने वाले कुल 1,075 लोग हैं. वहीं बिहार सरकार के सहयोग से आपदा विभाग कुल 8 जिलों में 35 सामुदायिक रसोई चला रहा रहा है. इसमें 27,204 लोग प्रतिदिन भोजन करते हैं.

chief minister alert to disaster department for flood hazard
नदी का बढ़ा जलस्तर


ऊंचे स्थानों को किया गया चिन्हित
आपदा विभाग के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. सभी राहत शिविर में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से किया गया है. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऊंचे स्थल का निरीक्षण कर उसे चिन्हित कर लिया गया है. इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से लोगों को राहत शिविर पहुंचाया जा रहा है. वहीं कम्युनिटी किचन के माध्यम से उन्हें भोजन मुहैया कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.