ETV Bharat / state

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: दो पालियों में होगा Exam, इन बातों का रखें ध्यान

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:03 AM IST

बिहार में इस परीक्षा के लिए में 550 सेंटर बनाए गए हैं. दो पालियों में आयोजित परीक्षा की प्रत्येक पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

पटना: बिहार पुलिस में सिपाही के 11हजार 880 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी आयोजित हो रही है. ये परीक्षा दो दिन आयोजित की जा रही है. इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी को होगी. रविवार को होने वाली परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हो रही है. पहली शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे की बीच अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

केन्द्रीय चयन पर्षद बिहार पुलिस (सीएसबीसी), बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के 11,880 पदों को बहाली होनी है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है.

किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी. यह फोटोग्राफी प्रवेश पत्र के साथ की जाएगी. बॉयोमैट्रीक से उंगलियों के निशान भी लिए जाएंगे.

3.25 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
बिहार में इस परीक्षा के लिए में 550 सेंटर बनाए गए हैं. दो पालियों में आयोजित परीक्षा की प्रत्येक पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कुल अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख 66 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं. चयन पर्षद के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अगल-बगल के जिलों में सेंटर दिया गया है.

वहीं महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसे दखते हुए गृह जिले में ही उनका सेंटर रखा गया है. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बरतें सावधानी

  • परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो आईडी जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना अनिवार्य है.
  • परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि) लेकर न जाए.
  • लिखित परीक्षा का स्तर बीपीएसई के इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का होगा.
  • आब्जेक्टिव माने बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. जिनकी संख्या 100 प्रश्न होगी.
  • हर एक सवाल का एक अंक निर्धारित है, जिसको हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया है.
  • एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट csbc.bih.nic.in पर भी देखी जा सकती है.
Intro:Body:

BIHAR POLICE


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.