ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में अवैध तत्काल टिकट काटने वाले धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन, दो दलाल गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 1:15 PM IST

बिहार के मसौढ़ी में अवैध टिकट काटने वाले धंधेबाज (Illegal Ticket Cutting Broker in Masaurhi) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से रेलवे पुलिस ने 9 तत्काल ई टिकट भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों को पुलिस जहानाबाद स्थित आरपीएफ थाना लेकर गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में अवैध टिकट काटने वाले धंधेबाज
मसौढ़ी में अवैध टिकट काटने वाले धंधेबाज

पटना: बिहार के मसौढ़ी में अवैध रेलवे टिकट (Illegal Railway Ticket in Masaurhi) काटने वाले दो ब्रोकर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला डाकबंगला रोड में अवैध रूप से तत्काल ई टिकट काटने वाले गिरोह का है, जिसका आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया है. मौके से 9 तत्काल ई टिकट के साथ दो दलालों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से नगद रुपये, एक लैपटॉप और दो मोबाइल जब्त किया गया है. फिलहाल दोनों को जहानाबाद स्थित आरपीएफ थाना ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार


मसौढ़ी में ई टिकट गिरोह सक्रिय: मसौढ़ी में कई जगहों पर अवैध रूप से तत्काल ई टिकट काटने का गिरोह सक्रिय है, जिसको लेकर लगातार आरपीएफ पुलिस द्वारा छापेमारी चल रही है. बीते 3 महीने पहले डाक बंगला रोड स्थित एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था. ऐसे में एक बार फिर से उसी रोड में तत्काल ई टिकट काटने वाले गिरोह को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ 9 तत्काल ई टिकट और भी कई सामान जब्त किया गया है.

साइबर कैफे में छापेमारी: आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डाकबंगला रोड पानी टंकी के पास स्थित रिद्धि कंप्यूटर सॉल्यूशन साइबर कैफे में अवैध रूप से तत्काल टिकट काटने और बेचने का धंधा चल रहा है. सूचना के आलोक में साइबर कैफे में छापेमारी की गई इस दौरान नौ तत्काल ई टिकट, एक लैपटॉप दो मोबाइल और 20500 रुपये बरामद किए गए हैं और मौके से दो दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद टिकट की कीमत 15000 हजार बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में मसौढ़ी थाना के लखिबाग निकासी चंदन कुमार और अनिकेत कुमार शामिल हैं.

पहले भी एक ही स्थान से मिले ब्रोकर: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि मसौढ़ी के कई जगहों पर कुछ कैफे में अवैध रूप से तत्काल ई टिकट काटने का धंधा चल रहा है. समय-समय पर गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. इस बार भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. पूर्व में भी 3 महीने पहले इसी जगह पर एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था.

"गुप्त सूचना मिली थी कि डाकबंगला रोड पानी टंकी के पास स्थित रिद्धि कंप्यूटर सॉल्यूशन साइबर कैफे में अवैध रूप से तत्काल टिकट काटने और बेचने का धंधा चल रहा है. सूचना के आलोक में साइबर कैफे में छापेमारी की गई इस दौरान नौ तत्काल ई टिकट, एक लैपटॉप दो मोबाइल और 20500 रुपये बरामद किए गए हैं और मौके से दो दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है." -अर्जुन यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर, जहानाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.