ETV Bharat / state

पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई पहचान, घटना के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:27 AM IST

परिजनों ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि बिक्रम थाना की पुलिस एक शव को नहर से बरामद किया है. जिसके बाद शव को देखकर मालूम हुआ कि यह शिव है.

बिक्रम थाना

पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के नगर बाजार में सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमॉटम कराया और उसके बाद लोगों के सहयोग से उसकी पहचान में जुटी थी, जिसकी पहचान अब हो गई है.

पटना
घटना की जानकारी देते थाना प्रभारी

शव की हुई पहचान
मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव के शिव नट के रूप में की है. वहीं, मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले से शिव नट लापता था. जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि बिक्रम थाना की पुलिस एक शव को नहर से बरामद किया है. जिसके बाद शव को देखकर मालूम हुआ कि यह शिव है.

बिक्रम थाना क्षेत्र में मिले शव की पहचान कर पुलिस छानबीन में जुटी है

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि परिजन को दाह संस्कार करने के लिए मंगलवार की शाम को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है. जांच जारी है, पुलिस परिजन के एफआईआर करने की राह देख रही है. वहीं, बिक्रम बाजार में लोग इसे प्रेम प्रसंग में की गई हत्या बता रहे हैं.

Intro:बिक्रम
सोमवार को नहर से मिली शव की हुई पहचान ,
आजाद नगर गांव के शिव नट के रूप में हुआ पहचान ,
पुलिस ने परिजन को शव सौपा ,।


Body:पटना बिक्रम थाना नगर बाजार में कल सोमवार को नहर में तैरता अज्ञात युवक का शव को पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था , शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लोगो के सहयोग से शव पहचाने का कोशिश में जुटी थी ।
आज सुबह बिक्रम थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव के लोग बिक्रम थाना पहुँच कर शव को पहचान शिव नट के रूप में किया ,वही परिजन ने पुलिस से बताया की दो दिन पूर्व से लापता था परिजन रिश्तेदार के यह काफी खोज बीन किया लेकिन कहि नही पता लग सका ,आज सुबह में ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिल की बिक्रम पुलिस एक शव को नहर से बरामद किया है तो दौड़े दौड़े बिक्रम थाना पहुँचा जहाँ शव को शिव नट के रूप में पहचान हुआ ।
वही थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया की परिजन को दाह संस्कार करने के लिए देर शाम सौप दिया गया है ,वही बिक्रम बाजार में दुकानों पर लोग दबे जुबान से कहते नजर आए की प्रेम प्रसंग में शिव को हत्या कर शव को नहर में छिपा दिया था जो नहर में पानी आने के बाद शव पानी के धार में बहते हुए बिक्रम पहुँच गया ,जहाँ ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।



Conclusion:बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया की मृतक के परिजन ने अभी किसी के खिलाफ केस दर्ज नही कराया है वही पुलिस पोस्मार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है कि हत्या किया गया है या पानी मे डूबने से मौत हुआ है ,उन्होंने बताया की अनुसन्धान जारी है परिजन के शिकायत करने का पुलिस इंतजार कर रही है ।
बाइट
बिक्रम थानाध्यक्ष(चन्दन कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.