ETV Bharat / state

पटना: आईएएस एसोसिएशन ने पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को दी विदाई

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:38 PM IST

पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को सेवानिवृत्ति के बाद सोमवार को विदाई दिया गया. वहीं एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने समारोह में दीपक कुमार के कार्यकाल के बारे में अपना अपना अनुभव साझा किया.

former Chief Secretary Deepak Kumar
former Chief Secretary Deepak Kumar

पटना: बिहार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को सेवानिवृत्ति के बाद सोमवार को विदाई दिया गया. विदाई समारोह बिहार आईएएस एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया. वहीं मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने समारोह में दीपक कुमार के कार्यकाल के बारे में अपना-अपना अनुभव साझा किया.

यह भी पढ़ें:- रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला विधानसभा मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

नई पारी को लेकर जताई खुशी
समारोह के दौरान दीपक कुमार ने कहा एक बेहतरीन टीम के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला. जिस कारण कठिन से कठिन टास्क भी पूरा हुआ. समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में दीपक कुमार ने अपनी नई पारी के बारे में कहा कि वे काफी खुश हैं कि उन्हें बिहार के विकास के लिए आगे भी काम करने का अवसर मिला है. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मजबूती के साथ क्रियान्वित करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने बिहार में काम कर रहे वर्तमान आईएएस अफसरों की तारीफ की.

'बिहार में वर्तमान आईएएस अफसरों की टीम जबरदस्त काम कर रही है. सभी अधिकारी सक्षम है और बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं.' -दीपक कुमार, पूर्व मुख्य सचिव.

Patna
पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को दी गई विदाई
यह भी पढ़ें:- CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई
देखें रिपोर्ट

नियुक्त किए गए सीएम के प्रधान सचिव
गौरतलब है कि दीपक कुमार को सेवानिवृत्ति के बाद नीतीश कुमार ने सीएम का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे बिहार में चल रही योजनाओं पर लगातार काम करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.