ETV Bharat / state

8 बच्चों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, मजदूरी कराने के लिए MP और महाराष्ट्र भेजने की थी तैयारी

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 1:17 PM IST

दानापुर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक से आठ बच्चों (eight children found) को अपने कब्जे में लेकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 बच्चे समस्तीपुर के, 3 मुजफ्फरपुर के और एक दरभंगा का है.

मानव तस्कर गिरफ्तार
मानव तस्कर गिरफ्तार

पटना: दानापुर स्टेशन पर रविवार की रात प्लेटफार्म नंबर एक से 8 बच्चों अपने कब्जे में लेते हुए दानापुर आरपीएफ, सीआईबी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए एक बाल तस्कर को गिरफ्तार (Human trafficker arrested) किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लक्ष्मण राय (35 वर्ष) के रूप में हुई है जो मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित सुस्त टोक का रहने वाला है. उसके पिता का नाम कैलाश राय है.

ये भी पढ़ें: बंगाल की 3 नाबालिग लड़कियां नरकटियागंज से बरामद, ऑर्केस्ट्रा में करवाया जा रहा था डांस

बच्चों को मजदूरी कराने ले जाता था महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश : गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह गत दो साल से बच्चों की तस्करी करता रहा है. वह बच्चों को मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मिथिलांचल के जिलों से जुटाकर महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मजदूरी करवाने के लिए ले जाता है. पुलिस ने जिन बच्चों को कब्जे में लिया है उनमें 4 बच्चे समस्तीपुर के, 3 बच्चे मुजफ्फरपुर के और एक दरभंगा का है.

संघमित्रा एक्सप्रेस से नागपुर ले जाने की थी तैयारी :इस संबंध में आरपीएफ सीआईबी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्णवाल ने बताया संदिग्ध अवस्था में 8 बच्चों के साथ एक व्यक्ति संघमित्रा एक्सप्रेस से नागपुर जाने की तैयारी में था. पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति उन 8 बच्चों से बाल मजदूरी कराने के लिए अमरावती लेकर जा रहा था. आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने तत्काल 8 बच्चों को अपने कब्जे में लेते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर जीआरपी की टीम के हवाले कर दिया है.

इनके पुनर्वासन के लिए किया जाएगा काम : 'बचपन बचाओ आंदोलन' के स्टेट को-ऑर्डिनेटर अर्जित अधिकारी ने बताया कि इन आठों बच्चों को काउंसलिंग करने के बाद जिला बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा, जहां जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जे जे एक्ट) के तहत इनके पुनर्वासन के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी टीम में शामिल आरपीएफ के थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, आरपीएफ के एसआई एवं एएचटीयू के इंचार्ज नेहा गुप्ता, अपराध अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के एसआई, अभिषेक कुमार, आरक्षी राजेश रोशन, कुणाल कुमार, जी एंड राय, बचपन बचाओ आंदोलन के एपीओ जय मिश्रा जितेंद्र कुमार ने उन 8 बच्चों को तस्कर से मुक्त कराने में अपना पूरा योगदान दिया.

पढ़ें- पटना जंक्शन पर RPF ने सात बच्चों को बाल तस्कर से कराया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.