ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिहार चुनाव बना नजीर, एचआर श्रीनिवासन आगामी विस चुनावों के रिसोर्स पर्सन नियुक्त

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:59 PM IST

कोरोना काल में सुनियोजित ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की चर्चा हर ओर हो रही है. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन आयोग ने अन्य राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर उन्हें रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया है.

पटना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिसोर्स पर्सन नियुक्त

पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराकर बिहार चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नजीर पेश किया है. अब देश के जिन अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं, सभी राज्यों के अधिकारी बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी और स्वास्थ विभाग के अफसरों से सुझाव ले रहे हैं.

कोरोना काल में चुनाव संपन्न कराने पर मिला सम्मान
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ कोरोना काल में चुनावी प्रक्रिया के अपने अनुभव को साझा किया. बता दें कि आगामी कुछ महीनों बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के इन दो बड़े अधिकारियों को रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया है.

प्रति हजार मतदाता पर एक बूथ
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में श्रीनिवास ने बताया कि बिहार में प्रति हजार मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया. उसके अनुरूप राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव करने की आवश्यकता का आंकलन किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की गई. ताकि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके.

गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया गया था
मुख्य चुनाव आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में चिकित्सकों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था. सोशल डिस्टेंस का पालन आवश्यकतानुसार, हैंड ग्लब्स, मास्क, सेनेटाइजर, फेस शिल्ड इत्यादि के इंतजाम किए गए थे. मतदान कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों तक कोरोना से बचाव के सभी साधनों की पैकेजिंग कर पहुंचाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.