ETV Bharat / state

अभिनंदन समारोह में बोले मंत्री- मेरे विभाग से संबंधित जो भी कार्य होंगे उसे करवाने का काम करूंगा

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:15 PM IST

नवादा के अकबरपुर प्रखंड के भुमई गांव में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन का भव्य अभिनंदन समारोह किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी जनता के कार्य होंगे उन्हें पूरा किया जायेगा.

minister santosh kumar suman in nawada
minister santosh kumar suman in nawada

नवादा: बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन के भव्य अभिनंदन के लिए समारोह का आयोजन किया गया. उनके पुराने मित्र सीए आनंद दांगी और संदीप कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर उनको सम्मानित किया.

मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन का भव्य अभिनंदन समारोह

'हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने जो कार्य की जिम्मेदारी हमें दी है. उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा.'- डॉ. संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें- रामकुमार की रिहाई के लिए RJD के बाद LJP ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

भव्य अभिनंदन समारोह
अभिनंदन समारोह के दौरान संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है 2022 तक खेत को पानी उपलब्ध कराना उसे पूरा करने का प्रयत्न करूंगा.

'दूसरे विभाग अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी भी हमें मिली है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित लोगों के लिए काम करूंगा.'- डॉ. संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

'आपके कामों को करवाने का काम करूंगा'
बता दें मंत्री सुमन विधानसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए कैबिनेट में लघु संसाधन विभाग और अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना दांगी, सुधीर मांझी,आनंद कुमार दांगी संदीप कुमार अधिवक्ता आदि भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.