ETV Bharat / state

IPS Vikash Vaibhav: आईजी विकास वैभव की बढ़ी मुश्किलें,..! गृह विभाग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 3:39 PM IST

IPS Vikash Vaibhav
IPS Vikash Vaibhav

आईजी विकास वैभव को गृह विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी (Home department sent show cause notice ) किया है. विकास वैभव से सात दिनों के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया है. उनसे पूछा गया है कि आपने विभागीय बातों को सार्वजनिक क्यों किया. क्यों ना इसे कर्तव्यहीनता मानी जाए. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हलचल हमेशा बनी रहती है. चाहे सियासी गलियारे की कोई घटना हो, या प्रशासनिक स्तर पर चल रहा कोई घटनाक्रम. अभी आईपीएस विकास वैभव होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर को लेकर ट्वीट करने पर काफी सुर्खियों में हैं. हाल के घटनाक्रम में एक नया मोड़ आ गया है. अब गृह विभाग ने IG विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस (show cause notice to IG Vikas Vaibhav ) जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः IPS VIkas Vaibhav Clarification : 'डीजी शोभा अहोतकर 'बिहारी कामचोर' और 'Bloody IG' कहकर अपमानित करती थीं'

विभागीय बातों को सार्वजनिक करने को लेकर मांगा गया है जवाबः विकास वैभव से गृह विभाग ने पूछा है कि आपने विभागीय बातों को सार्वजनिक क्यों किया. क्यों ना इसे कर्तव्यहीनता मानी जाए. क्यों ना आपके विरुद्ध कारवाई की जाए. ये नोटिस 11 फरवरी को ही मिला था. इसमें आईजी विकास वैभव से सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था. इस पर इन्होंने 14 दिन का समय मांगा था. इस बाबत विकास वैभव गृह सचिव से मिल चुके हैं. विकास वैभव नोटिस का जबाव तैयार कर रहे हैं. एक दो दिनों में गृह विभाग के नोटिस का जवाब दे देंगे.

एक ट्वीट से आया भूचालः अभी बिहार में विकास वैभव का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. कुछ दिनों पूर्व विकास वैभव ने ट्वीटर पर अपने वरिष्ठ पदाधिकारी होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर पर बड़ा आरोप लगाया था. इसे बाद तो सोशल मीडिया सहित बिहार में घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ लोग विकास वैभव के पक्ष में आकर इसे बिहारी अस्मिता का सवाल बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सियासी रंग भी चढ़ गया है. विपक्ष विकास वैभव के समर्थन में दिख रही है तो सीएम ने आईजी को लताड़ लगाते हुए सही प्लेटफार्म पर सही बात करने की बात कही है.

क्या है मामलाः कुछ दिनों पूर्व आईपीएस विकास वैभव ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि वह बहुत दुखी हैं. उन्हें रोज-रोज अपने डीजी मैम यानी शोभा अहोतकर से गाली सुननी पड़ रही है. उन्हें छुट्टी भी नहीं दी जा रही है. इस एक ट्वीट पर भूचाल आ गया था. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर सा चल पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.