ETV Bharat / state

सब्जियों के दाम बढ़ने से बाजार में घटे ग्राहक, विक्रेता झेल रहे दोहरी मार

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:33 PM IST

महाराष्ट्र और हैदराबाद की तरफ हाल के दिनों में जो भारी बारिश हुई है उससे भी सब्जी के आयात पर काफी गहरा असर हुआ है. सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे यह भी एक बड़ी वजह है.

patna
patna

पटनाः कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में लंबे समय से लॉकडाउन लागू था. लॉकडाउन की समाप्ति के बाद बाजार में जहां उत्साह की उम्मीद की जा रही थी, वहीं सब्जियों के बढ़े दाम की वजह से विक्रेताओं में मायूसी है. हरी सब्जियों के अलावा आलू प्याज के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं. इससे लोग कम सब्जियां खरीद रहे हैं.

महंगाई का मुद्दा
सब्जियों के बढ़े दाम की वजह से आम लोगों को घर चलाने में काफी कठिनाई हो रही है. लोगों की थालियों से अब सब्जियां कम हो गई हैं. चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे समय में भी महंगाई मुद्दा बनने में विफल रहा है.

देखें रिपोर्ट


राजधानी पटना के अंटाघाट सब्जी मंडी में सब्जियों के रेट कुछ इस प्रकार हैं:-

सब्जी के नाम दाम(प्रति किलो)
आलू40-45
प्याज70-80
कद्दू30-40
फूल गोभी 30-40
टमाटर40-50
परवल 60-80
हरी मिर्च150
भंटा बैंगन 50
लोकल बैंगन40-50
बीन्स60
नेनुआ30-40
भिंडी 60-70
patna
अंटाघाट सब्जी मंडी

घर चलाना हुआ मुश्किल
राजधानी के अंटाधाट सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि बाजार में सभी सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. सब्जियों के बढ़ी हुई कीमतों के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है. आलू प्याज के भी दाम काफी बढ़े हुए हैं.

patna
बाजार में घटे ग्राहक

घटी ग्राहकों की संख्या
सब्जी मंडी में दुकानदार राजू ने बताया कि बाजार में स्टॉक में आलू प्याज काफी कम हैं. इस वजह से इसकी कीमत काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बाजार में महंगाई बहुत ज्यादा है. इससे ग्राहक भी कम आ रहे हैं. पहले की तुलना में ग्राहकों की संख्या काफी घटी है अब जिन्हें ढाई किलो आलू खरीदना होता है वो 1 किलो ही खरीदते हैं.

patna
सब्जी विक्रेता

कुछ दिनों पहले टमाटर काफी मांगे थे, लेकिन अब टमाटर का दाम घटा है और यह 80रूपये से कम होकर 40-50 रूपये पर आ गया है. प्याज की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इससे हमारा बजट बिगड़ गया है.-सोनू , ग्राहक

सब्जी अभी के समय में काफी महंगा है. लॉकडाउन के समय 10 रूपये में लोगों को 2 किलो सब्जी मिलता था. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था जिसे अब वे मेकअप कर रहे हैं. -पंकज कुमार, दुकानदार

दोहरी मार झेल रेह विक्रेता
पंकज ने बताया कि महाराष्ट्र और हैदराबाद की तरफ हाल के दिनों में जो भारी बारिश हुई है उससे भी सब्जी के आयात पर काफी गहरा असर हुआ है. सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे यह भी एक बड़ी वजह है. मंहगाई के इस दौर में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लॉकडाउन में नुकसान झेलने के बाद सब्जी विक्रेताओं को अब मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.