ETV Bharat / state

Patna High Court News: लंबित पड़े आपराधिक मुकदमों के मामले पर सुनवाई, आंकड़े की जांच कर कार्रवाई का निर्देश

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:34 PM IST

निचली अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित आपराधिक मुकदमों के मामले पर आज सुनवाई हुई, इस मामले पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी. आज याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि सहायता के अभाव में वकीलों के लगभग सात लाख आपराधिक मामलें लंबित हैं.

Patna High Court
Patna High Court

पटनाः बिहार के पटना हाइकोर्ट में पिछले दो दशकों से राज्य के विभिन्न निचली अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित आपराधिक मुकदमों के मामलें पर आज सुनवाई अधूरी रही. एसीजे जस्टिस सीएस सिंह की खंडपीठ कौशिक रंजन की जनहित याचिका पर सुनवाई की. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) के सचिव को नेशनल जुडिशल ग्रिड और नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के उपलब्ध आंकड़े को मूल रिकॉर्ड से जांच करने का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ेंः Patna High Court: स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव वाली याचिका निष्पादित, कोर्ट ने दिये ये निर्देश

सात लाख आपराधिक मामले लंबित: याचिकाकर्ता कौशिक रंजन की अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि बड़ी तादाद में आपराधिक मामले लंबित पड़े हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 67 हजार मामले ऐसे हैं, जिनमें पार्टियां कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. कोर्ट ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व विभिन्न जिला विधिक सेवा प्राधिकार को ऐसे मामलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि सहायता के अभाव में वकीलों के लगभग सात लाख आपराधिक मामले लंबित है.


जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश : कोर्ट ने इस सम्बन्ध में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को आंकड़े की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि इन मामलों में वकीलों की सहायता दिए जाने को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए था. अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि बहुत सारे मामलें काफी पुराने है, जिनमें अधिकांश सन्दर्भहीन हो चुके है. तीस चालीस साल पुराने मामलों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है.

कोर्ट के सामने पेश किया गया आंकड़ाः याचिकाकर्ता के वकील शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि ये आंकड़े नेशनल जुडिशल ग्रिड और नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से मिले है. इन्ही आंकड़ों को कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट को यह भी बताया गया इतने पुराने लंबित मामले में आरोपी और परिवादी दोनों की जीवित रहने पर संदेह है, ऐसी स्थिति में या नहीं तो बेकार और कानूनी तौर पर औचित्य पड़े अपराधिक मामले को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. इस मामलें पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.