ETV Bharat / state

High Court में पटना के SSP बोले- 'महिला वकील से लूटपाट मामले में अबतक 2 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 3:44 PM IST

पटना में महिला वकील से हुई लूटपाट मामले में कार्रवाई का ब्योरा पटना एसएसपी ने पटना हाईकोर्ट प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल दो लुटेरों को अबतक गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

High Court Etv Bharat
High Court Etv Bharat

पटना : पटना हाईकोर्ट ने महिला अधिवक्ताओं के साथ राजधानी पटना में हो रहे लूट पाट की घटनाओं के मामले पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन की खंडपीठ के समक्ष बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स की याचिका पर सुनवाई के दौरान पटना एसएसपी ने कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत किया. कोर्ट को बताया गया कि पटना म्यूजियम के सामने महिला अधिवक्ता के साथ हुई लूट पाट की घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य दो अपराधियों को भी पकड़ने की कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें - Patna High Court: महिला अधिवक्ता से लूटपाट मामले में SSP तलब, कार्रवाई रिपोर्ट के साथ बुलाया

पटना में महिला वकील से लूटपाट मामला : कोर्ट ने अन्य महिला अधिवक्ताओं के साथ हुई लूट पाट की घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पटना के एसएसपी को दिया. अगली सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें पूरी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स ने पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस के कोर्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया था.

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप : कोर्ट में बताया गया था कि महिला अधिवक्ता के साथ पटना स्थित नये म्यूजियम के सामने लूटेरों ने लूट पाट की. उसी समय लुटेरों ने उनकी बेटी को अपने कब्जे में लेकर उसे मारने की धमकी देकर गहने और अन्य बहुमूल्य सामान लूट लिये थे. जब उन्होंने घटना की जानकारी वहां मौजूद मोबाइल पुलिस को दी, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं कर उन्हें थाना जाने को कहा था.

पटना SSP हुए तलब : महिला अधिवक्ता ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गांधी मैदान थाना पहुंची. पुलिस ने उन्हें तीन घंटे थाने में बैठाये रखा, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इसके बाद बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स की ओर ये मामला चीफ जस्टिस के कोर्ट में रखा गया. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को तलब किया था.

22 सितम्बर को अगली सुनवाई : बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स ने कोर्ट को ये भी जानकारी दी थी कि इससे ठीक एक दिन पहले पटना के जगदेव पथ में एक अन्य महिला अधिवक्ता के साथ ऑटो में अराजक तत्वों ने मार पीट कर उनके साथ भी लूटपाट की थी. इस मामले पर अगली सुनवाई 22 सितम्बर 2023 को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.