ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बतायी बड़ी उपलब्धि

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 9:07 PM IST

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के पहली डोज का आंकड़ा मंगलवार को 5 करोड़ पार हो गया. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए बड़ी उपलब्धि बतायी और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल

पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण के पहली डोज का आंकड़ा 5 करोड़ (5 Crore Vaccinations in Bihar) पार कर गया है. इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने टीकाकरण कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उनका सर्वे वोटर लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है. ऐसे लोगों की पहचान कर उनका टीकाकरण अवश्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडे- त्योहार पर कोरोना से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार

बता दें कि बिहार में अब तक 68765841 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. जिसमें टीके का पहला डोज 50090287 है जबकि दूसरे डोज का टीकाकरण 18675554 है. पहले डोज का आंकड़ा 5 करोड़ पार करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं. इस उपलब्धि को देखते हुए प्रदेश में 31 दिसंबर 2021 तक 8 करोड़ से अधिक टीकाकरण करने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है.

  • मुझे ये बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार को कोरोना टीकाकरण में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है | आज प्रदेश में 5 करोड़ प्रथम डोज का अकड़ा पूरा हुआ है | बिहार में दोनों डोज मिलाकर अब तक लगभग 6 करोड़ 88 लाख टीका दिया जा चुका है |

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) November 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मुझे ये बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार को कोरोना टीकाकरण में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. आज प्रदेश में 5 करोड़ प्रथम डोज का आंकड़ा पूरा हुआ है. बिहार में दोनों डोज मिलाकर अब तक लगभग 6 करोड़ 88 लाख टीका दिया जा चुका है.' -मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि दिसंबर तक राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी जाएगी. इसके लिए सर्वे का काम जारी है. 7 नवंबर को पूरे राज्य में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश में राज्य में टीकाकरण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. छूटे हुए लाभार्थियों काे विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर समय-समय पर टीका लगाने का का काम किया जा रहा है. जिन लोगों ने प्रथम डोज लिया है, वह समय आने पर दूसरी डोज अवश्य लें ताकि कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग प्रदेश जीत सके.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के विकास की हुई जीत, डर्टी पॉलिटिक्स को जनता ने नकारा : संजय झा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.