ETV Bharat / state

मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, BJP सांसद रामकृपाल यादव ने किया उद्धाटन

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:37 PM IST

भगवानगंज में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
भगवानगंज में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाका भगवानगंज में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्धाटन सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) ने किया. स्वास्थ्य मेला में 20 से ज्यादा स्टॉल लगाया गया था. जिसमें जांच सुविधा से लेकर दवाइयों के वितरण की व्यवस्था की गई थी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नक्सल प्रभावित इलाका भगवानगंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health Fair Organized in Masaurhi) किया गया. इस स्वास्थ्य मेला का पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार गांव से लेकर शहर तक स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए तत्पर है. जिसको लेकर इस तरह का कैंप पूरे बिहार में लगाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य कैंप में 20 से अधिक स्टॉल लगाया गया है. जहां सभी प्रकार के बीमारियों की जांच की जा रही थी. साथ ही चेकअप के बाद दवा का भी वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: भीड़ मौजूद नहीं थी तो नाराज होकर BJP विधायक ने फीता काटने से ही कर दिया इंकार

भगवानगंज में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

मसौढ़ी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन: बता दें कि भगवानगंज के समस्तीचक गांव में एक जगह पर 20 से अधिक स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार के बीमारियों की जांच की सुविधा थी. मरीजों के बीच दवा का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सरकार पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की कोशिश कर रही है. आयुष्मान भारत के तहत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाका भगवानगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला लगा कर यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाए दी जा रही है.

स्वास्थ्य मेला में जांच की सुविधा: वहीं, इस स्वास्थ्य मेला में कई तरह की बीमारियों का इलाज किया गया. साथ ही जांच और दवाओं का भी का वितरण किया गया. पटना और मसौढ़ी से आए हुए 2 दर्जन से अधिक डॉक्टर स्वास्थ्य मेला में शामिल हुए. इस मेला में लगभग तीन हजार से ज्यादा मरीजों की जांच की गई. जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. स्वास्थ्य मेला में आंख, कान, नाक, बीपी डायबिटीज, हड्डी रोग, दंत रोग लेकर सभी तरह की बीमारियों का इलाज किया गया. नक्सल प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य मेला का आयोजन होने से ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में स्वास्थ्य मेला बना मजाक, मरीज नहीं दिखने पर विधायक ने उद्घाटन करने से किया इंकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.